1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSK vs RR, IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, चेन्नई सुपर किंग्स पहले करेगी बल्लेबाजी

CSK vs RR: IPL 2025 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Royals

CSK vs RR: IPL 2025 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स टीम का नेतृत्व संजू सैमसन कर रहे हैं। दोनों टीमें पहले ही IPL 2025 की प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर हो गई हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच को देखते हुए, इसमें कुछ खास था। इस मैच में कोई छुपने वाला नहीं है। हमें आज यह करना है। हर किसी को मैच विजेता बनना होगा। उन्हें इस तरह सोचना होगा। हमें होशियार और साहसी होने की जरूरत है। हमारे पास कुछ बदलाव हैं। युद्धवीर को टीम में जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें- भारत से संघर्ष विराम के बाद अब पाकिस्तान दौरे को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लिया यह बड़ा फैसला

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कहा, हम अपनी बल्लेबाजी विभाग में खुद को परखना चाहते हैं। हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि अगले साल कौन सा खिलाड़ी किस स्थान पर अच्छा प्रदर्शन करेगा। हमें अपनी गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद हम अगले साल के लिए जवाब तलाशना चाहते थे। हमें संयोजन और कुछ खिलाड़ियों पर विचार करना होगा जिन्हें हम नीलामी में चुन सकते हैं। हम बल्लेबाजी विभाग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और हम ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं, हमने सीजन की शुरुआत में संघर्ष किया था। जब आप लगातार दबाव में रहते हैं तो यह काम नहीं करता। आपको हर तरह के शॉट खेलने की जरूरत नहीं है, आपको चयनात्मक होने की जरूरत है।

दोनों टीमों की प्लेइंग- 11

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद।

चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूट : मथीशा पथिराना, दीपक हुडा, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष।

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल।

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: खराब मौसम के कारण स्थान में बदलाव, अब बेंगलुरु नहीं बल्कि यहां होगी RCB और SRH की भिड़ंत