7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत से संघर्ष विराम के बाद अब पाकिस्तान दौरे को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लिया यह बड़ा फैसला

PAK vs BAN: पहले बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरे पर मेजबान टीम से पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 25 मई से खेला जाना प्रस्तावित था। लेकिन भारत से संघर्ष विराम के बाद अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Litton Das

Litton Das (Photo - ANI)

PAK vs BAN: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बांग्लादेश का पड़ोसी मुल्क का दौरा खटाई में पड़ता हुआ दिखाई पड़ रहा था। लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से बांग्लादेश के दौरे को लेकर पुष्टि कर दी गई है। हालांकि बांग्लादेश की ओर से पाकिस्तान दौरे को छोटा कर दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पहले बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरे पर मेजबान टीम से पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 25 मई से खेला जाना प्रस्तावित था। लेकिन भारत से संघर्ष विराम के बाद अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि सभी तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच संभवत 25 मई के बाद खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- पूर्व भारतीय क्रिकेटर का दावा, ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की खामियों को दूर करने में लगेंगे सिर्फ 5 मिनट

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड को लीग टूर्नामेंट को रोकना पड़ा था। दोनों देशों के संघर्ष विराम के बाद पाकिस्तान ने अपनी टी-20 लीग यानी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को री-शेड्यूल किया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत सफल रही, क्योंकि दौरे पर आए कुछ खिलाड़ियों ने सुरक्षा संबंधी चिंताएं जताई थीं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उन्हें पूर्ण सुरक्षा के बारे में आश्वस्त किया और अब सीरीज में पांच के बजाय तीन टी-20 मैच होंगे।"

यह भी पढ़ें- रिटायरमेंट पर युवराज के पिता की रोहित-कोहली को सलाह, खुद के बारे में नहीं.. बल्कि देश के बारे में सोचें