11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में बदलाव, BCCI ने दो चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान

India U19 Squad: इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय अंडर-19 टीम के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं।

BCCI
BCCI (Photo Credit- IANS)

India U19 Squad for Tour of England: डी. दीपेश और नमन पुष्पक को 24 जून से 23 जुलाई तक होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 पुरुष टीम में शामिल किया गया है। दोनों को पहले स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में रखा गया था और अब बीसीसीआई ने उन्हें आदित्य राणा और खिलान पटेल की जगह मुख्य टीम में शामिल किया है।

बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान में कहा, "आदित्य की पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया, जबकि खिलान के दाहिने पैर में स्ट्रेस रिएक्शन हुआ है।" भारत की पुरुष अंडर-19 टीम की अगुआई आयुष म्हात्रे करेंगे, जिन्होंने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें- PKL 12: संन्यास ले चुके प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल रेडर को पीछे छोड़ने का मौका, अब इनके बीच होड़

यह दौरा लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में एक 50 ओवर के वॉर्म-अप मैच के साथ शुरू होगा, इसके बाद होव, नॉर्थम्प्टन और वॉर्सेस्टर में पांच यूथ वन-डे मैच खेले जाएंगे। बेकेनहैम और चेम्सफोर्ड में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो मल्टी-डे मैच भी खेले जाएंगे।

इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो मल्टी-डे मैच भी क्रमशः बेकेनहैम और चेम्सफोर्ड में खेले जाएंगे। मुंबई से म्हात्रे के साथी विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के लिए 35 गेंदों में शतक और एक अर्धशतक सहित 252 रन बनाए थे।

सूर्यवंशी और म्हात्रे पिछले साल यूएई में अंडर-19 एशिया कप में भारत की उपविजेता टीम का भी हिस्सा थे। अन्य खिलाड़ियों में पंजाब के बल्लेबाज विहान मल्होत्रा और केरल के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल चेन्नई और पुडुचेरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: पहले टेस्ट में ही बुमराह-सिराज और जडेजा के पास इतिहास रचने को मौका, निशाने पर 73 साल पुराना महारिकॉर्ड

भारत अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, अनमोलजीत सिंह, डी. दीपेश, नमन पुष्पक।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)।