
डेल स्टेन ने अपना आखिरी मैच मार्च 2019 में खेला था
केपटाउन। इंग्लैंड ( England ) के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) को 12 फरवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अफ्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में दक्षिण अफ्रीका के सीनियर प्लेयर और तेज गेंदबाज डेल स्टेन ( Dale Steyn )की वापसी हुई है। डेल स्टेन चोट की वजह से लंबे टाइम से टीम से बाहर चल रहे थे। करीब एक साल के बाद डेल स्टेन की टीम में वापसी हुई है। डेल स्टेन ने मार्च 2019 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।
डुप्लेसिस और रबाडा को किया बाहर
इसके अलावा चयनकर्ताओं ने टीम का कप्तान एकबार फिर से क्विंटन डिकॉक को ही बनाया है। वहीं टीम के रेग्युलर कप्तान फाफ डुप्लेसिस अभी भी टीम से बाहर हैं। वहीं चयनकर्ताओं ने कगिसो रबाडा को भी आराम दिया है। आपको बता दें कि क्विंटन डिकॉक को भारत दौरे पर भी टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था, जहां सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।
दो नए खिलाड़ी करेंगे डेब्यू?
आपको बता दें कि चयनकर्ताओं ने दो नए खिलाड़ियों को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया है। इनका नाम Pite van Biljon और गेंदबाज Sisanda Magala का नाम शामिल है। इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं।
टीम:
क्विंटन डिकॉक(कप्तान और विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, तेंबा बवूमा, रासी वैन डरदुसें, डेविड मिलर, पीट वैन बिल्जोन, ड्वाइन प्रेटोरियस, एंडी फेहलुकवायो, जोन-जोन स्मूट्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी, लुंगी नगिडी, सिसंडा मगला, बिजोर्न फोर्टिन, डेल स्टेन और हेनरिक क्लासेन।
Updated on:
08 Feb 2020 02:07 pm
Published on:
08 Feb 2020 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
