ENG vs IND 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबले बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले भारतीय उप-कप्तान ऋषभ पंत ने चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में जहां टेस्ट करियर का जहां 16वां अर्द्धशतक ठोका, वहीं इस मुकाबले में कुल 4 छक्के (पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 3) लगाए। इस छक्कों की बदौलत उन्होंने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली है।
दरअसल, एंडरसन-तेंदलुकर के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच ऋषभ पंत ने चार छक्कों की बदौलत विदेश सरजमीं पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक टेस्ट छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने यह कारनामा इंग्लैंड की सरजमीं पर किया है, जहां उन्होंने टेस्ट में कुल 24 छक्के लगाए हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर कुल 21 छक्के लगाए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धुरंधर क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने यह कारनामा भारतीय सरजमीं पर किया है, जिन्होंने कुल 19 टेस्ट छक्के लगाए हैं।
एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने भारत की तरफ से दूसरी पारी में अर्द्धशतक ठोका। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के संग शानदार 65 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 25 रन का योगदान दिया था।
Published on:
05 Jul 2025 07:33 pm