scriptENG vs PAK England will want sixth consecutive series win in T20i | ENG vs PAK : टी-20 में इंग्लैंड चाहेगा लगातार छठी सीरीज जीत, पाकिस्तान की नजर भी सीरीज बचाने पर | Patrika News

ENG vs PAK : टी-20 में इंग्लैंड चाहेगा लगातार छठी सीरीज जीत, पाकिस्तान की नजर भी सीरीज बचाने पर

locationनई दिल्लीPublished: Sep 01, 2020 07:27:13 pm

Submitted by:

Mazkoor Alam

इंग्लैंड की टीम आखिरी मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी तो पाकिस्तान की टीम सीरीज को बराबरी पर खत्म कराना चाहेगी। फिलहाल इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना रखी है।

england_vs_pakistan_t20i.jpg
england vs pakistan t20i

मैनचेस्टर : इंग्लैड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच चल रहे टी-20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच आज मंगलवार एक सितंबर को भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे से खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान को यह सीरीज बचानी है तो उसके लिए यह मैच जीतना बेहद आवश्यक है, क्योंकि दूसरे मैच को पांच विकेट से जीत कर इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है। वहीं सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए इंग्लैंड के लिए भी यह मैच जीतना जरूरी होगा। बता दें कि पहला मैच बारिश में बह गया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.