नई दिल्लीPublished: Sep 01, 2020 07:27:13 pm
Mazkoor Alam
इंग्लैंड की टीम आखिरी मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी तो पाकिस्तान की टीम सीरीज को बराबरी पर खत्म कराना चाहेगी। फिलहाल इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना रखी है।
मैनचेस्टर : इंग्लैड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच चल रहे टी-20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच आज मंगलवार एक सितंबर को भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे से खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान को यह सीरीज बचानी है तो उसके लिए यह मैच जीतना बेहद आवश्यक है, क्योंकि दूसरे मैच को पांच विकेट से जीत कर इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है। वहीं सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए इंग्लैंड के लिए भी यह मैच जीतना जरूरी होगा। बता दें कि पहला मैच बारिश में बह गया था।