11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत से करारी शिकस्त झेलने वाली इंग्लैंड टीम को लगा तगड़ा झटका, ICC ने इस वजह से लगाया जुर्माना

ENG-W vs IND-W: ICC ने भारत के खिलाफ महिला टी-20 सीरीज के पहले मैच में स्लो ओवर रेट के लिए इंग्लैंड पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana (Photo Credit- BCCI Women)

ENG-W vs IND-W: स्मृति मंधाना के शानदार शतक (112 रन) और डेब्यू करने वाली श्री चरणी की करिश्माई गेंदबाजी (4 विकेट) की बदौलत भारत ने पांच मैचों की महिला टी-20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 97 रन से हराया और मेजबान टीम पर 1-0 की बढ़त बनाई। नॉटिंघम में खेले गए इस महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में करारी हार झेलने वाली इंग्लैंड की टीम के अब एक और बुरी खबर सामने आई है। आईसीसी ने इंग्लैंड की टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

दरअसल, इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत से टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 210 रन बनाए। इस दौरान इंग्लैंड ने निर्धारित समय से 2 ओवर पीछे रही, इसके चलते यह जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ें- WI vs AUS, 1st Test: अंपायर पर सवाल उठाना वेस्टइंडीज के कोच को पड़ा महंगा, लगा जुर्माना

खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कार्मिकों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनकी टीम द्वारा आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

मैदानी अंपायर जैकलीन विलियम्स और जेम्स मिडलब्रुक, तीसरे अंपायर सू रेडफर्न और चौथे अंपायर अन्ना हैरिस ने इंग्लैंड की टीम पर यह आरोप लगाया। इसके बाद एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी की हेलेन पैक ने यह जुर्माना लगाया। इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने इस अपराध को स्वीकार कर लिया है, ऐसे में औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।

यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने टी-20 में शतक जड़कर हांसिल किया खास मुकाम, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला