10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI vs AUS, 1st Test: अंपायर पर सवाल उठाना वेस्टइंडीज के कोच को पड़ा महंगा, लगा जुर्माना

Darren Sammy: वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम यानी डीआरएस के फैसलों पर सार्वजनिक रूप से चिंता व्यक्त की थी और टीवी अंपायर पर सवाल उठाए थे, जिसके लिए आईसीसी ने उन्हें दोषी माना।

2 min read
Google source verification
Daren Sammy

Daren Sammy (Photo Credit - ICC)

Darren Sammy fined for criticising TV umpire: ऑस्ट्रेलिया ने भले ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 159 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली हो, लेकिन इस मुकाबले की समाप्ति के बाद मेजबान टीम के कोच डैरेन सैमी पर जुर्माना लगाया जाना खासा चर्चा में बना हुआ है।

दरअसल, वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम यानी डीआरएस के फैसलों पर चिंता व्यक्त की है। इतना ही नहीं, उन्होंने टीवी अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक की सार्वजनिक रूप से आलोचना भी की थी। इसके चलते मुकाबले की समाप्ति के बाद डैरेन सैमी पर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया। इतना ही नहीं सैमी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है, जो 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध है।

यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने टी-20 में शतक जड़कर हांसिल किया खास मुकाम, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला

डैरेन सैमी पर यह जुर्माना दूसरे दिन खेल के बाद की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लगाया गया। सैमी ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मैच में कई विवादास्पद फैसलों के बाद निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के फैसलों में निरंतरता की मांग की थी। डैरेन सैमी ने निराशा व्यक्त थी कि उनकी टीम को दो कैच के फैसले के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसे टीवी अंपायर होल्डस्टॉक को भेजा गया था। टीवी अंपायर के इस फैसले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड को जहां नॉट आउट करार दिया गया था, जबकि वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई हॉप को आउट करार दिया गया था।

इस दौरान वेस्टइंडीज के कोच डैरेन ने मेजबान टीम के कप्तान रोस्टन चेज और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन से जुड़े दो परस्पर विरोधी पगबाधा रेफरल का भी जिक्र किया। कैरेबियाई कोच डैरेन सैमी ने विवादास्पद फैसले पर कहा कि जब किसी चीज पर संदेह हो, तो हर मामले में एकरूपता बनाए रखें। जो तस्वीरें हम देख रहे हैं, उससे लगता है कि दोनों टीमों के लिए फैसले काफी निष्पक्ष नहीं हैं..मैं सिर्फ निष्पक्षता चाहता हूं।

यहां यह बता दें कि 41 वर्षीय कोच को संहिता की धारा 2.7 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में घटित किसी घटना या किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी के सहायक कर्मचारी, मैच अधिकारी या किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में भाग लेने वाली टीम के संबंध में सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी करने से संबंधित है।

यह भी पढ़ें- ZIM vs SA: डेब्यू टेस्ट में लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने वो कर दिखाया, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई नहीं कर पाया

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम के कोच के रूप में 41 वर्षीय डैरेन सैमी ने मैच अधिकारी के प्रति सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी के लिए आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोष स्वीकार कर लिया है। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडन सील्स पर भी मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया, क्योंकि उन्होंने पैट कमिंस को आउट करने के बाद उन्हें पवेलियन की तरफ इशारा किया था। ऑस्ट्रेलिया और मेजबान वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार 3 जुलाई को सेंट जॉर्ज के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग