27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NZ vs ENG: गस एटकिंसन ने डेब्यू ईयर में मचाया तहलका, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज

NZ vs ENG, 3rd Test: गस एटकिंसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू कैलेंडर ईयर में 50 से अधिक विकेट हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Gus Atkinson

Photo- ANI

NZ vs ENG, 3rd Test: इंग्लैंड के 26 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ी ली है। उन्होंने शनिवार को मुकाबले के पहले दिन तीन विकेट चटकाए।

इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू कैलेंडर ईयर में 50 से अधिक विकेट हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा 1981 में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज टेरी एल्डरमैन ने किया था, जिन्होंने 54 विकेट चटकाए थे।

यह भी पढ़ें- भारत को फाइनल में हराकर पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले इस स्टार खिलाड़ी ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

गस एटकिंसन को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए सिर्फ तीन विकेट के दरकार थी। उन्होंने विल यंग, डेरिल मिचेल और टिम साउदी का विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या 51 तक पहुंचा दी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। इस मैच में पहली पारी में 7 विकेट लेने के साथ कुल 12 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली ने बनाया ये अनूठा रिकॉर्ड, सचिन के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने

2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

गस एटकिंसन इस वर्ष दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 11 मैच की 20 इनिंग में 3.84 की इकॉनमी से कुल 51 विकेट झटके हैं। वहीं, भारत के जसप्रीत बुमराह अब तक 12 मैच की 23 इनिंग में 2.96 की इकॉनमी से कुल 53 विकेट चटकाए हैं। श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या और रवीचंद्रन अश्विन ने 47-47 विकेट झटके हैं।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग