2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका, यह तेज गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

Gus Atkinson: जोफ्रा आर्चर के बाद गस एटकिंसन इंग्लैंड के दूसरे तेज गेंदबाज हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से बर्मिंघम में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे।

2 min read
Google source verification
Gus Atkinson

Gus Atkinson (Photo Credit: ANI)

England's Gus Atkinson ruled out of West Indies ODIs: वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, उसके तेज गेंदबाज गस एटकिंसन वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसकी घोषणा इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार की है। वह जोफ्रा आर्चर के बाद इंग्लैंड के दूसरे तेज गेंदबाज हैं, जो 29 मई से बर्मिंघम में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे।

गस एटकिंसन को हाल ही में समाप्त जिम्बाब्वे के खिलाफ इंग्लैंड की एकमात्र टेस्ट जीत के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। नतीजतन, वह वनडे से बाहर रहेंगे और इंग्लैंड की मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू करेंगे।ECB ने जारी अपने बयान में कहा, "अब वह इंग्लैंड की मेडिकल टीम की देखरेख में पुनर्वास की अवधि से गुजरेंगे। वनडे टीम में उनकी जगह कोई अन्य खिलाड़ी नहीं जोड़ा जाएगा।"

यह भी पढ़ें- LSG vs RCB: प्लेऑफ से पहले RCB के साथ अजीबोगरीब घटनाएं, आखिरी समय पर प्लेइंग 11 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, एक ने छोड़ी टीम

हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनकी वापसी की पुष्टि नहीं की है, हालांकि स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह तेज गेंदबाज 20 जून से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो जाएगा। एटकिंसन वनडे सीरीज के बाद होने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

इंग्लैंड 29 मई से 10 जून के बीच वेस्टइंडीज की मेज़बानी करेगा। ब्रायडन कार्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स और ल्यूक वुड इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तेज गेंदबाजी समूह का हिस्सा हैं।

जोफ्रा आर्चर भी सीरीज के लिए वनडे टीम का हिस्सा थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान लगी अंगूठे की चोट के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया। आर्चर पर भी नजर रखी जाएगी और उनके भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए उपलब्ध होने की संभावना है। भारत और इंग्लैंड 20 जून से 4 अगस्त के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे, क्योंकि दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अपने नए चक्र की शुरुआत करेंगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

हैरी ब्रूक (कप्तान), ल्यूक वुड, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ।

यह भी पढ़ें- LSG vs RCB: टॉस के दौरान जितेश शर्मा से हुआ ब्लंडर, नियमित कप्तान को ही कर दिया प्लेइंग-11 से बाहर