
Border Gavaskar Trophy 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की अनुपलब्धता पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित शर्मा जल्द ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे, क्योंकि टीम को नेतृत्व की जरूरत है। मैंने सुना है कि उनकी पत्नी ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है, इसलिए मुझे यकीन है कि वह ऑस्ट्रेलिया जा सकता है। अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं जल्द से जल्द चला जाता। उन्हें पर्थ टेस्ट मैच खेलना चाहिए। पहला टेस्ट मैच एक सप्ताह दूर है, क्योंकि यह सीरीज बड़ी है। वह इसके बाद ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। वह शानदार कप्तान हैं। भारतीय टीम को उनके नेतृत्व की जरूरत है।'
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पत्नी की डिलिवरी के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी अनुपलब्धता को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पहले ही बता दिया था। इस वजह से 37 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी अन्य साथियों के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना नहीं हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनकी उपस्थिति को लेकर संशय बरकरार रहने के चलते भारतीय टीम प्रबंधन उनके विकल्प की तलाश में जुटा हुआ है। हालाकि शुभमन गिल की हालिया अंगूठे की चोट ने भारतीय टीम की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने 2023 में अपनी सरजमीं पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था और एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर मेजबान टीम के खिलाफ रोहित शर्मा ने बतौर खिलाड़ी 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.38 की औसत से 408 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में आया था, जहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उनके 52 रनों ने दबाव में पारी को स्थिर करने की उनकी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए भारत को ड्रॉ सुरक्षित करने में मदद की।
Published on:
17 Nov 2024 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
