9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ससुर-दामाद में खटपट! शाहिद अफरीदी बोले- शाहीन को नहीं इस खिलाड़ी बनाएं पाकिस्तान का कप्तान

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने दामाद शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने शाहीन की जगह एक अन्य खिलाड़ी को कप्‍तान बनाने की बात कही है। शाहिद अफरीदी के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि ससुर-दामाद कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

2 min read
Google source verification
shahid_afridi_and_shaheen_afridi.jpg

Shahid Afridi on Mohammed Rizwan: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की किरकिरी होने के बाद बाबर आजम ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया थ। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने टीम के दो नए कप्तान बनाए। युवा पेसर शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्‍तानी टी20 टीम की कमान सौंपी गई तो वहीं शान मसूद को टेस्ट टीम का नेतृत्व सौंपा गया। इस पर अब पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने दामाद शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने शाहीन की जगह एक अन्य खिलाड़ी को कप्‍तान बनाने की बात कही है। शाहिद अफरीदी के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि ससुर-दामाद कुछ ठीक नहीं चल रहा है।


शाहिद अफरीदी ने एक टीवी चैनल पर बातचीत में कहा कि मोहम्‍मद रिजवान कड़ी मेहनत और फोकस लेवल वाला खिलाड़ी है। उसकी सबसे अच्छी क्वालिटी अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना रहा है। वह कभी भी इस पर ध्यान नहीं देना है कि कौन करता और क्या कहता है। वह रियल फाइटर हैं। शाहिद ने कहा कि इसलिए वह टी20 रिजवान को कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं। लगता है कि शाहीन गलती से कप्तान बन गया है।

मोहम्‍मद रिजवान टेस्ट सीरीज का हिस्सा

बता दें कि मोहम्मद रिजवान ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा है। ऑस्ट्रेलिया ने दोनों टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसमें शाहीन अफरीदी कप्तानी करेंगे।

यह भी पढ़ें : 2024 में टीम इंडिया को नहीं मिलेगा आराम, जानें कब होगी भारत-पाक की भिड़ंत

टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

शाहीन अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, बाबर आजम, सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, आजम खान, आमेर जमाल, हसीबुल्लाह खान, इफ्तिखार अहमद, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, उसामा मीर, हारिस रऊफ़, मोहम्मद नवाज, अबरार अहमद और ज़मान खान।

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल को इस दिग्गज ने दी चेतावनी, बोले- अगले टेस्ट में नहीं चले तो...