26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के खिलाफ कप्तान बाबर आजम समेत सभी खिलाड़ी बेहद डरे हुए थे, पाकिस्तानी दिग्गज का खुलासा

वर्ल्ड कप 2023 में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर मोईन खान ने कप्तान बाबर आजम समेत पूरी टीम की कड़ी आलोचना की है। उन्‍होंने कहा कि बाबर आजम समेत सभी खिलाड़ी डरे हुए थे।

2 min read
Google source verification
pakistani-team.jpg

भारत के खिलाफ कप्तान बाबर आजम के साथ सभी खिलाड़ी डरे हुए थे, पाकिस्तानी दिग्गज का खुलासा।

वर्ल्ड कप 2023 में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्‍तान टीम की लगातार आलोचना हो रही है। पाकिस्‍तानी टीम अपनों का ही निशाना बन रही है। पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर मोईन खान ने भारत के खिलाफ शनिवार को मिली वर्ल्ड कप की करारी हार के बाद कप्तान बाबर आजम समेत पूरी टीम की कड़ी आलोचना की है। भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम मैच के दौरान हर विभाग में कमतर साबित हुई और भारत ने शानदार जीत दर्ज करते हुए इतिहास दोहराया।


मोईन खान ने ए स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा कि जहां तक बाबर आजम की बल्‍लेबाजी और कप्तानी में इंटेंट की बात है तो उन्‍होंने नेचुरल गेम नहीं खेला। जब वह 41 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर आए तो वह सेटल होने वाली स्थिति में थे। उन्हें थोड़ा फ्लो बनाते हुए अटैक करना चाहिए था। ये इंटेंट टीम के अंदर पूरा रिफ्लेक्‍ट करता है। आपका कप्तान जब डरा हुआ दिखेगा, नहीं खेलेगा तो लड़के भी वैसे ही रिएक्ट करेंगे।

'किसी बल्‍लेबाज में नहीं दिखा वह इंटेंट'

उन्होंन कहा कि बाबर आजम पूरी तरह दबाव में नजर आए और स्पष्ट रूप से इसी कारण वह ठीक तरह से अपने शॉट भी नहीं खेल सके। आप पहले से ही डरे हुए होंगे कि यार शॉट खेलूंगा तो आउट ना हो जाऊं। पूरे पारी के दौरान मुझे किसी भी बल्लेबाज में वह इंटेंट नजर नहीं आया।

यह भी पढ़ें : क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने पर खिलाडिय़ों ने इस तरह किया खुशी का इजहार

'आपके पास प्‍लान बी और सी नहीं'

वहीं, पूर्व स्‍टार ऑलराउंडर शोएब मलिक ने भी बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनके पास टॉप रैंक टीम के खिलाफ किसी तरह का प्लान बी और सी नहीं है। मलिक ने कहा कि बाबर आजम ये शो चला रहे हैं तो ये उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे खिलाड़ियों के साथ बैठें। जब आप बड़ी टीम के खिलाफ खेलते हैं तो वे सीधे आपके प्लान ए पर अटैक करते हैं और आपके पास उसका कोई जवाब नहीं होता।

यह भी पढ़ें : ऑस्‍ट्रेलिया 2 पायदान ऊपर पहुंचा, जानें प्वाइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल