Plane Crash Death: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून 2025 (दिन गुरुवार) को एयर इंडिया का विमान उस वक्त हादसे का शिकार हो गया, जब वह लंदन के लिए उड़ान भर चुका था। इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक थे। हादसे के बाद समाचार लिखे जाने तक आधिकारिक तौर पर विमान हादसे में प्रभावित लोगों के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई। वहीं अपुष्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक सिर्फ एक शख्स के जीवित रहने की खबर सामने आ रही है। ऐसे में इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) कितना भयानक हादसा है।
वैसे तो दुनिया भर में कई प्लेन दुर्घटनाएं हुई हैं, लेकिन क्रिकेट जगत में एक जून 2002 को दक्षिण अफ्रीका के पश्चिमी केप के एक शहर जॉर्ज कुछ इसी तरह का वाकया हुआ था, जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था। इस प्लेन क्रैश में मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसे पूर्व क्रिकेटर हैंसी क्रोनिए की मौत हुई थी। मैच फिक्सिंग की वजह से उनकी मौत एक गुत्थी की तरह, जो आज तक सुलझ नहीं सकी है। हालांकि जिस वक्त उनकी मौत हुई उससे दो वर्ष पहले मैच फिक्सिंग में फंसकर हैंसी कोनिए अपन क्रिकेट करियर तबाह कर चुके थे।
हैंसी क्रोनिए ने आईसीसी की किंग कमीशन के सामने मैच फिक्सिंग की बात कबूल की थी। उनकी स्वीकारोक्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका के कई क्रिकेटर, जिसमें हर्शल गिब्स, निकी बोए समेत कई नामचीन खिलाड़ी थे। हालांकि आजीवन प्रतिबंध सिर्फ हैंसी क्रोनिए पर ही लगा था। क्रिकेट से दूर होने के बाद हैंसी क्रोनिए ने जोहानिसबर्ग की एक कंपनी के लिए वित्तीय प्रबंधक के तौर में अपना नया काम शुरू किया था, लेकिन 32 वर्ष 249 दिन की उम्र में विमान हादसे में मौत हो गई।
हैंसी क्रोनिए ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 68 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में बतौर 53 मैच में कप्तानी की। उनके नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका को 27 मैच में जीत मिली, जबकि 11 मुकबालों में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, उन्होंने 198 वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम की बांगडोर संभाली और 98 मैच में जीत दिलाई।
Published on:
12 Jun 2025 10:16 pm