28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी टीम की लगाई क्लास, IPL खेल रहे युवा भारतीयों के बारे में कही यह बात

पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत योग्यता के आधार पर टीम बनाता है, इसलिए सभी मैच जीतता है।

2 min read
Google source verification

Kamran Akmal lashed out at his Pakistan team: न्यूजीलैंड से पांच मैचों की टी-20 सीरीज 4-1 गंवाने वाली पाकिस्तान टीम को पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने अपनी टीम पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि आईपीएल में खेलने वाले युवा भारतीय क्रिकेट ही पाकिस्तान टीम को हराने की काबिलियत रखते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम प्रबंधन से आग्रह है कि पक्षपात के आधार पर नहीं, बल्कि भारत की तरह एक योग्य टीम तैयार करें।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: खत्म हो गया था करियर, एक कॉल से बदली क्रिकेटर की ज‍िंदगी, द‍िखाया क्या होता है कमबैक

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर अपने यू ट्यूब चैनल पर कामरान अकमल ने कहा कि हमारी टीम लोकल टीम की तरह लग रही थी। यह शर्मनाक प्रदर्शन था। हमारी टीम का प्रदर्शन शून्य था, किसी को इसका एहसास नहीं है। मौजूदा वक्त में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) खेला जा रहा है, उसको देखिए। इसमें स्थानीय युवा भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं, आप उनकी टीम बनाकर भेजें और इस पाकिस्तानी टीम से खिलाएं। इस पर भी भारतीय टीम सीरीज जीत जाएगी। भारतीय खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हैं। वे आंखों पर पट्टी बांधकर टीम बनाकर नहीं भेजते।

भारत की तारीफ की

उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत योग्यता के आधार पर टीम बनाता है, इसलिए सभी मैच जीतता है। वे एक सिस्टम और प्रक्रिया के तहत टीम का चयन करते हैं। हमारी तरह स्वार्थी होकर टीम नहीं बनाते हैं। हमारे यहां तो पसंदीदा खिलाड़ी लाने या खिलाने के लिए टीम बनाते हैं। दो मेरे, दो तेरे और तीन इनके, इस तरह तो पाकिस्तान की टीम बनती है।

पीसीबी से पूछे तीखे सवाल

पीसीबी चेयरमैन से पूछना चाहिए कि इतनी बड़ी गलती आपने कैसे की। पहले चैंपियंस ट्रॉफी में गलती की, फिर न्यूजीलैंड दौरे पर। न्यूजीलैंड दौरे पर आपने चार स्पिनर्स भेज दिए और चैंपियंस ट्रॉफी में एक स्पिनर्स शामिल किया था। ये किस तरह का स्तर है। पूछने वाला कोई नहीं है, कहने वाला कोई नहीं है। हम मैच हार रहे हैं। किसी क्लब मैच में बल्लेबाज और गेंदबाज भी ऐसा नहीं करता। यह गैर जिम्मेदाराना बर्ताव है।

यह भी पढ़ें- NZ vs PAK 1st ODI Live Streaming: बाबर की मौजूदगी में पाकिस्तान दिखाएगी कमाल या न्यूजीलैंड करेगी जीत से शुरुआत? जानें भारत में कहां देखें मैच

हर विभाग में हारी हमारी टीम

उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर निशाने पर लेते हुए कहा, हमारे खिलाड़ियों की बॉडी लैग्वेज ऐसी थी जैसे हमने 4-1 से सीरीज जीत ली है। दांत दिखा रहे थे। यह अफसोस और शर्म वाली बात है। न्यूजीलैंड से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने स्वीकार किया था कि मेहमान टीम मेजबानों से खेल के हर विभाग में हार है। हम सीरीज से सकारात्मक चीजें लेकर वापस लौटेंगे।

यह भी पढ़ें- विराट नहीं यह खिलाड़ी है भारत का सबसे पावरफुल क्रिकेटर, लिस्ट में इन दोनों के अलावा यह शख्स भी शामिल


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग