24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज मैं बहुत खुश हूं… मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ इतिहास रचने के बाद बोले यशस्वी जायसवाल

RR vs MI: आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही फॉर्म के लिए जूझ रहे यशस्‍वी जायसवाल का मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्‍ला जमकर चला है। तूफानी शतक ठोकने के बाद यशस्वी जायसवाल ने कहा कि आज मैं खुश हूं...

2 min read
Google source verification

Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही फॉर्म के लिए जूझ रहे यशस्‍वी जायसवाल का मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्‍ला जमकर चला है। राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में शतक जड़ते हुए न सिर्फ फॉर्म में वापसी की है, बल्कि आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। अब वह आईपीएल में 23 साल की उम्र से पूर्व 2 शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। उन्‍होंने पिछले सीजन में 21 साल 123 दिन की उम्र में अपना पहला शतक लगाया था, वहीं, अब दूसरा शतक 22 साल 116 दिन की उम्र में जड़ा है। चौंकाने वाली बात हे कि ये दोनों शतक उन्‍होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही लगाए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के बाद यशस्वी काफी खुश दिखे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान से हार के बाद छलका हार्दिक पांड्या का दर्द, जानें अब किसके सिर फोड़ा ठीकरा

मैं वह करने का प्रयास कर रहा हूं...

यशस्वी जायसवाल ने मैच शतक जड़ने के बाद कहा कि आपका बहुत-बहुत शुक्रिया मुझे शुरुआत से ही बहुत मजा आया और मैंने ये सुनिश्चित किया कि गेंद को ठीक से देखते हुए सही क्रिकेट शॉट्स खेलता रहूं। मैं वह करने का प्रयास कर रहा हूं, जो मैं अच्‍छे से कर सकता हूं। कुछ दिन ये अच्छा होता है और कुछ दिन नहीं होता, इस बारे में मैं अधिक नहीं सोच रहा हूं।

'सांगा सर और संजू भाई को अवसर देने के लिए धन्यवाद'

यशस्‍वी ने आगे कहा कि मैं अपने सभी वरिष्ठों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्‍होंने मेरा मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन और मुख्‍य रूप से सांगा सर और संजू भाई को अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं बाहर जाता हूं और नेट प्रैक्टिस में अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं। आज मैं बहुत खुश हूं।

यशस्‍वी ने खेली 104* रनों की पारी

बता दें कि मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 8 गेंद शेष रहते एक विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। राजस्‍थान के लिए यशस्‍वी जायसवाल ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें : कैंडिडेट्स शतरंज खिताब जीतकर इतिहास रचने वाले डी गुकेश ने बताए सफलता के 4 सूत्र