
एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया (Photo Credit: IANS)
ICC Men's ODI Rankings: आईसीसी की ओर से बुधवार को पुरुष वनडे रैंकिंग जारी की गई। बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो एक तरफ जहां भारत के शुभमन गिल की बादशाहत बरकरार है, वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर जैसे धाकड़ भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में अपना स्थान बचाए रखने में सफल रहे हैं। जहां तक वनडे गेंदबाजी रैंकिंग की बात है तो रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव शीर्ष-10 में अपनी पोजिशन बनाए रखने में कामयाब रहे हैं।
आईसीसी की पुरुष वनडे गेंदबाजी रैंकिंग पर नजर डाले तो श्रीलंका के महीश तीक्षणा टॉप पर बने हुए हैं। वहीं, भारत के रवींद्र जडेजा, न्यूजीलैंड के मैट हेनरी के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जंपा और जोश हेजलवुड की रैकिंग में एक-एक स्थान का सुधार हुआ है। मैट हेनरी जहां एक स्थान के सुधार के साथ जहां 7वें नंबर पर काबिज हैं, वहीं भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई के दो खिलाड़ी एडम जंपा और जोश हेजलवुड क्रमशः 9वें और 10वें नंबर पर काबिज हैं। वेस्टइंडीज के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर गुडाकेश मोती को चार स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और अब वह टॉप-10 वनडे गेंदबाजी रैंकिंग से बाहर हो गए हैं। कुलदीप यादव दूसरे, केशव महराज तीसरे, चौथे नंबर पर बर्नार्ड शोल्ट्ज़, 5वें नंबर अफगानिस्तान के राशिद खान और छठे नंबर पर न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर अपना स्थान बचाए रखने में कामयाब रहे हैं।
आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में वेस्टइंडीज के कीसी कार्टी ने लंबी छलांग लगाई है। वह 20 स्थान के सुधार के साथ 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग एक स्थान के लाभ के साथ 17वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। हालांकि वनडे बल्ललेबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ। शुभमन गिल शीर्ष पर काबिज हैं, जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर क्रमशः तीसरे, पांचवें और 8वें नंबर पर अपना स्थान बचाए रखने में सफल रहे हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे, दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन चौथे, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल छठे, श्रीलंका के चरिथ असलंका 9वें और अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान 10वें नंबर पर काबिज हैं।
Published on:
28 May 2025 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
