2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशिया कप से पहले अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर वनडे में नंबर-1 बना पाकिस्तान, जानें भारत कौन से नंबर पर

ICC Men's ODI Team Rankings : एशिया कप से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है। आईसीसी मेंस वनडे टीम रैंकिंग में पाकिस्‍तानी टीम ने नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं, वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर तीन पर है और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम नंबर दो पर काबिज है।

2 min read
Google source verification
icc-mens-odi-team-rankings-pakistan-become-number-one-odi-team-after-beating-afghanistan-by-3-0-in-odi-series-know-team-india-position.jpg

अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर वनडे में नंबर-1 बना पाकिस्तान, जानें भारत कौन से नंबर पर।

ICC Men's ODI Team Rankings : एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान की टीम के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है। आईसीसी मेंस वनडे टीम रैंकिंग में पाकिस्‍तानी टीम ने नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है। पाकिस्तान ने यह मुकाम तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान का 3-0 से सूपड़ा साफ करते हुए हासिल किया है। वहीं, वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर तीन पर है और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम नंबर दो पर काबिज है। इस बार का एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। देखने वाली बात ये होगी कि वर्ल्‍ड कप से पहले आईसीसी रैंकिंग में उलटफेर होता है या फिर पाकिस्‍तान की बादशाहत कायम रहती है।


आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पाकिस्तानी टीम 118 रेटिंग और 2725 अंक के साथ नंबर वन पर पहुंच गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग और 2714 अंक के साथ नंबर दो पर है तो भारत 113 रेटिंग और 4081 अंक के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है। इसके अलावा न्यूजीलैंड 104 रेटिंग और 2806 अंक के साथ चौथे व इंग्लैंड 101 रेटिंग और 2426 अंक के साथ 5वें स्थान पर है।

पाकिस्तान ने किया क्लीन स्वीप

बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज श्रीलंका की धरती पर खेली गई। सीरीज के तीनों मुकाबले जीतकर पाकिस्‍तान क्‍लीन स्‍वीप किया है। पहले दो मैच हंबनटोटा में और तीसरा मुकाबला कोलंबो में खेला गया। पहले मैच पाकिस्तान ने 142 रनों से जीता था।

यह भी पढ़ें :IBSA World Games: टीम इंडिया ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर रचा इतिहास


तीसरे मैच में दर्ज की 59 रनों से जीत

इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान महज एक विकेट से बमुश्किल जीत दर्ज की। शनिवार को खेले गए तीसरे मैच में 59 रनों से जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की है। अंतिम मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 268 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 48.4 ओवर में 209 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें : कौन-कौन डाइटिंग पर है... धोनी ने कुछ इस तरह मनाया यारों के साथ जश्‍न