नॉटिंघम : आईसीसी विश्व कप क्रिकेट 2019 में सोमवार को हाई स्कोरिंग मैच में फेवरिट इंग्लैंड को पाकिस्तान ने हारकर सबको चौंका दिया। इसके बावजूद कल सारा आकर्षण इंग्लैंड टीम के एक नन्हे प्रशंसक सैमुअल ने चुरा लिया। सब तरफ उसकी ही चर्चा हो रही है। वह इतना खास था कि इंग्लैंड की टीम को जैसे ही पता चला कि वह व्हीलचेयर पर अपनी मां फियोना के साथ मैच मैच देखने आया है, पूरी इंग्लिश टीम भागकर उससे मिलने पहुंची। यह पल भावुक कर देने वाला था। इस खास पल का वीडियो क्रिकेट विश्व कप की आधिकारिक ट्विटर पेज पर ट्वीट किया गया है।
शारीरिक रूप से सामान्य नहीं है सैमुअल
सैमुअल जन्म से ही शारीरिक रूप से सामान्य नहीं है। उसका शरीर सीधा नहीं रह पाता। व्हील चेयर से बिना किसी के सहारे के उठने में भी सक्षम नहीं है। यहां तक कि वह बोल भी नहीं पाता। इन तमाम कष्टों के बावजूद वह क्रिकेट का दीवाना है और इंग्लिश टीम का प्रशंसक है। टीवी पर जब भी मैच आ रहे होते हैं तो वह उससे चिपक जाता है और इंग्लैंड का समर्थन करता है। यही वह बात है, जो उसे क्रिकेट का सबसे बड़ा प्रशंसक बनाती है।
इंग्लिश टीम ने दिया टी-शर्ट और ग्लब्स
सैमुअल के आने की खबर मिलते ही इंग्लैंड टीम के सारे खिलाड़ी भागकर उसके पास आए और तोहफे में उसे टीम की टी-शर्ट और गलब्स दिए। टी-शर्ट पर टीम के सारे खिलाड़ियों का हस्ताक्षर था। इसे देखकर सैमुअल खुशी से झूम उठा।