28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 62 रन की बढ़त, राेमांचक मोड़ पर पहुंचा दिल्ली टेस्ट

IND vs AUS 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेला जा रहा टेस्ट मैच अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 263 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम दूसरे दिन 262 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के पास 62 रन की लीड हो गई है।

2 min read
Google source verification
team_india_1.jpg

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 62 रन की बढ़त, राेमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला।

IND vs AUS 2nd Test Day 2 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 263 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम दूसरे दिन 262 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा अक्षर पटेल ने 115 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली है। वहीं, विराट कोहली 84 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 हजार रन बनाने से महज 8 रन से चूक गए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के पास 62 रन की लीड हो गई है।


भारतीय टीम को पहला झटका 46 रन के स्कोर पर लगा। लोकेश राहुल 41 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। नाथन लियोन ने राहुल को विकेटों के सामने फंसाया। इसके बाद 53 रन पर भारत को दूसरा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। वह 69 गेंद पर 32 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।

भारतीय टीम का 54 के स्कोर पर तीसरा विकेट अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा (0) के रूप में लगा। नाथन लियोन ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। इसके बाद 66 रन पर भारत को चौथा झटका लगा। श्रेयस अय्यर को नाथन लियोन ने हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया। अय्यर 15 गेंद में सिर्फ 4 रन ही बना सके। लंच तक भारत का स्कोर 88/4 था।

25000 रन बनाने से चूके विराट

लंच के बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 120 के पार पहुंचाया ही था कि 125 के स्कोर पर 5वां विकेट यानि जडेजा 74 गेंद पर 26 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद 135 रन के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा।

विराट कोहली 84 गेंद में 44 रन बनाकर कुह्नमैन की गेंद पर पगबाधा हो गए। अगर विराट कोहली 8 रन और बना लेते तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 25000 रन हो जाते। फिर 139 के स्कोर पर भारत का 7वां विकेट गिरा। श्रीकर भरत 12 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़े - भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग आज, देखें टीम इंडिया की प्लेइंग 11

अक्षर-अश्विन की शतकीय साझेदारी

भारत के 7 विकेट गिरने पर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन पारी को संभाला और टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया, लेकिन 253 के स्कोर पर भारत का 8वां विकेट गिरा। पैट कमिंस ने नई गेंद से शतकीय साझेदारी को तोड़ते हुए अश्विन (37) को मैट शॉ के हाथों कैच कराया।

259 के स्कोर पर भारत का 9वां विकेट अक्षर पटेल के रूप में गिरा। वह 115 गेंद पर 74 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर पैट कमिंस को कैच थमा बैठे। भारत का आखिरी विकेट मोहम्मद शमी (2) के रूप में 262 के स्कोर पर गिरा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे।

यह भी पढ़े - चेतेश्वर पुजारा ने 100वें टेस्ट में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, हॉल ऑफ शेम में हुए शामिल