कंगारुओं के खेमे में लगातार दूसरी हार से हड़कंप, कप्तान पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया लौटे
नई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 11:34:58 am
IND vs AUS 2nd Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का लगातार दूसरा टेस्ट हारने बाद से ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ती जा रही है। कई दिग्गजों के साथ खुद कप्तान पैट कमिंस ने अपने बल्लेबाजों पर सवाल उठाए हैं। इसी बीच कप्तान पैट कमिंस अपनी टीम को मुश्किल हालातों में छोड़ ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। अभी तक कमिंस के अचानक जाने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।


कंगारुओं के खेमे में लगातार दूसरी हार से हड़कंप, कप्तान पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया लौटे।
IND vs AUS 2nd Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 0-2 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर आलोचना हो रही है। महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर समेत कई दिग्गजों ने कंगारू टीम पर निशाना साधा है। लगातार दूसरा टेस्ट हारने बाद से ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। खुद कप्तान पैट कमिंस ने अपने बल्लेबाजों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब कमबैक करने के लिए आगामी दोनों टेस्ट हर हाल में जीतने होंगे। इसी बीच खबर आ रही है कि कप्तान पैट कमिंस अपनी टीम को मुश्किल हालातों में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया वापस लौट चुके हैं। कमिंस के अचानक टीम का साथ छोड़कर जाने की वजह स्पष्ट नहीं की गई है।