ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा पहले वनडे से बाहर, 10 साल बाद इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई वापसी
नई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 10:19:08 am
IND vs AUS ODI Series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली 3 वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा को बाहर रखा गया है। वहीं, एक खतरनाक खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 10 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की है।


रोहित शर्मा पहले वनडे से बाहर, 10 साल बाद इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई वापसी।
IND vs AUS ODI Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया का 6 विकेट से हराकर तीसरे दिन ही शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। बीसीसीआई की ओर से इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली 3 वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है। इस सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा को बाहर रखा गया है। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं। जबकि एक खतरनाक खिलाड़ी की 10 साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है।