30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: रोहित शर्मा पर्थ पहुंचे, पिंक बॉल डे-नाइट एडिलेड टेस्ट में संभालेंगे भारत की कमान

IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा आखिरकार पर्थ पहुंच गए हैं। हिटमैन अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट से चूक गए थे। रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से एक बार फिर भारत की कप्तानी करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आखिरकार पर्थ पहुंच गए हैं। हिटमैन अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट से चूक गए थे। उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेहमान टीम की कप्तानी कर रहे हैं। जहां टीम इंडिया ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड के साथ मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल रखा है। अगर कुछ अप्रत्‍याशित नहीं हुआ तो पर्थ टेस्‍ट में भारत की जीत पक्‍की है। इसके बाद भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में पिंक बॉल डे-नाइट टेस्‍ट एडिलेड में खेलेगी।

लंबी यात्रा के बाद पर्थ पहुंचे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए और एक लंबी यात्रा के बाद आखिरकार पर्थ पहुंच गए है। रोहित का प्राथमिक उद्देश्य अपना अभ्यास फिर से शुरू करना होगा। दूसरे टेस्‍ट से पहले 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक भारत ए कैनबरा में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ 2 दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगा। यह देखना होगा कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अभ्यास मैच में हिस्सा लेंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें : शस्वी जायसवाल ने जब-जब जड़ा शतक… तब-तब क्‍या रहा टेस्‍ट मैच का नतीजा, जानें

दमदार प्रदर्शन करने पर होगी रोहित शर्मा की निगाहें

अभ्‍यास मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एडिलेड में पिंक बॉल डे एंड नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। रोहित एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे और मेहमान टीम की अगुआई करेंगे। रोहित को भी टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वह टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों में दमदार प्रदर्शन करके रिकॉर्ड को सही साबित करने के लिए बेताब होंगे।

Story Loader