IND vs ENG 1st Test: भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया है। वहीं इंग्लैंड ने दूसरी पारी में चौथे दिन स्टंप्स तक बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की टीम जीत से अभी भी 350 रन दूर है। जैक क्रॉली नाबाद 12 रन और बेन डकेट नाबाद 9 रन बनाकर डटे हुए हैं।
यह ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को पहली पारी में 465 रन पर रोक दिया था और 6 रन की मामूली बढ़त बनाई थी। वहीं दूसरी पारी में भारत ने 364 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए कुल 371 रन का लक्ष्य दिया है।
इससे पहले चौथे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही। भारत ने 90/2 से आगे खेलना शुरू किया और पहले ही ओवर में कप्तान शुभमन गिल (8 रन) को ब्राइडन कार्स ने क्लीन बोल्ड कर दिया। गिल, जो पहली पारी में 147 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे, इस बार अंदर आती गेंद पर चूक गए और गेंद स्टंप्स में जा घुसी। इसके बाद राहुल ने मोर्चा संभाला और परिस्थितियों के अनुसार संयम भरा खेल दिखाया। इंग्लैंड के गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। गेंद हल्की उछाल ले रही थी, लेकिन राहुल ने धैर्य के साथ डटे रहकर अपना 18वां टेस्ट अर्द्धशतक पूरा किया।
ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की, लेकिन कुछ जोखिमपूर्ण शॉट्स खेले। एक बार उन्हें एलबीडब्ल्यू दिया गया, लेकिन डीआरएस में पता चला कि अंदर का किनारा था। एक और मौके पर कार्स की गेंद पर स्वीप करते हुए उनका टॉप एज फाइन लेग पर खाली जगह में गिरा। इसके बाद उन्होंने अपने खेल को संयमित किया और खुद को संभाला। केएल राहुल को 58 के स्कोर पर जीवनदान मिला, जब हैरी ब्रुक ने गली में उनका कैच छोड़ दिया। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने सावधानीपूर्वक खेलते हुए लंच तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।
ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 238 गेंद में 195 रन की साझेदारी हुई। ऋषभ पंत 71.4वें ओवर में 118 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके 84.2वें ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद टीम इंडिया के आखिरी 5 विकेट 31 रन तक गिर गए। करुण नायर 20 रन, शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाए जबकि मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर तो खाता ही नहीं खोल सके। इस तरह भारतीय टीम दूसरी पारी में 364 रन पर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में ब्रायडन कार्स, जोश टंग ने 3-3 विकेट, शोएब बशीर को 2 जबकि क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स को 1-1 सफलता हाथ लगी।
Published on:
23 Jun 2025 11:20 pm