17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND VS ENG: बर्मिंघम टेस्ट मैच में करारी हार के बाद इंग्लैंड टीम में खतरनाक गेंदबाज की एंट्री, अपने पसंदीदा ग्राउंड लॉर्ड्स में बरपा चुका है कहर

IND VS ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन के लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 10 से 14 जुलाई तक खेला जाएगा।

Gus Atkinson
Gus Atkinson (Photo Credit: ICC)

IND VS ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 10 से 14 जुलाई तक खेला जाएगा। इस मुकाबले के मद्देनजर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टीम में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को शामिल किया है। यह घोषणा रविवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम पर भारत की 336 रनों की विशाल जीत के बाद की गई, जिससे दोनों टीमों के बीच खेली जा रही ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

गस एटकिंसन को मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ खेले गए एकमात्र टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। सरे और इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने अब तक अपने 12 टेस्ट मैचों में 22.30 की औसत से 55 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का दिल जीता है।

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का बजा डंका, विदेशी सरजमीं पर दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत

लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर गस एटकिंसन का भी शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने यहां खेले गए दो टेस्ट मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं, जहां उनका औसत 10.22 का है। श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर अपने आखिरी मैच में उन्होंने कुल सात विकेट (दूसरी पारी में 7 विकेट सहित) लिए थे और अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक बनाया था। एजबेस्टन में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद गस एटकिंसन की इंग्लैंड टीम में वापसी से तेज गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। बर्मिंघम में खेलने वाले क्रिस वोक्स, जोश टंग और ब्रायडन कार्स की तिकड़ी के अलावा, इंग्लैंड के पास जोफ्रा आर्चर, सैम कुक और जेमी ओवरटन रिजर्व में हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: आकाश दीप की आंधी में उड़े अंग्रेज, भारत ने 336 रन से जीत बर्मिंघम में रचा इतिहास

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), ऑली पोप, जो रूट, बेन डकेट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जैकब बैथेल, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर, गस एटकिंसन, जॉश टंग, जेमी ओवरटन, सैम कुक।