24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: अश्विन की एंट्री, शमी-सिराज में से किसका कटेगा पत्ता, जानें इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

IND vs ENG Probable Playing XI: वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा। इकाना की पिच को देखते हुए दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव हो सकते हैं। मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।

less than 1 minute read
Google source verification
ind-vs-eng.jpg

अश्विन की एंट्री, शमी-सिराज में से किसका कटेगा पत्ता, जानें इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

IND vs ENG Probable Playing XI: वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला आज रविवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में लगातार पांच मैच जीत चुकी टीम इंडिया आज छठी जीत के साथ वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की उम्मीद से उतरेगी। वहीं, प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पहुंच चुकी इंग्‍लैंड की टीम भारत को जीत के रथ से उतारने के इरादे से उतरेगी। इकाना की पिच को देखते हुए दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव हो सकते हैं। मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?


भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ गई है। पिछले मैच में इस वजह से शार्दुल ठाकुर को भी बाहर रखा गया था। इन दोनों की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्‍मद शमी को मौका दिया गया था। लेकिन, आज इकाना की पिच के मिजाज को देखते हुए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन की एंट्री हो सकती है। उनके आने पर मोहम्‍मद शमी या फिर मोहम्मद सिराज को बाहर किया जा सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज/रविचंद्रन अश्विन।

यह भी पढ़ें : BCCI का बड़ा एक्शन, इस क्रिकेटर पर लगाया 2 साल का प्रतिबंध, जानें क्‍यों

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन/हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें : इन 4 टीमों का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलना लगभग तय, जानें अन्य का हाल