8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ 2nd Test: पुणे टेस्‍ट से पहले रोहित शर्मा ने कोच गौतम गंभीर के साथ लिया पिच का जायजा, रिपोर्ट जानकर खौफजदा न्‍यूजीलैंड!

IND vs NZ 2nd Test: पुणे टेस्‍ट से पहले कप्‍तान रोहित शर्मा ने कोच गौतम गंभीर के साथ पिच का निरीक्षण किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया ने स्पिन ट्रैक तैयार कराया है, ताकि न्‍यूजीलैंड की बल्‍लेबाजी को धराशाई कर सके।

2 min read
Google source verification
Pune Pitch Report

IND vs NZ 2nd Test: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्‍ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला मुकाबला गंवाने के बाद अब भारतीय टीम की नजर 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले पर है। भारतीय टीम पिछली गलतियों से सबक लेते हुए इस मुकाबले को जीतकर हर हाल में जीतना चाहती है। इसी वजह से मैच से पहले कप्‍तान रोहित शर्माने कोच गौतम गंभीर के साथ पिच का जायजा लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया ने स्पिन ट्रैक तैयार कराया है, ताकि न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाजों को धराशाई किया जा सके।

स्पिन ट्रैक कराया जा रहा तैयार

कप्तान रोहित शर्मा ने पुणे टेस्ट से पहले कोच गंभीर के साथ पिच का जायजा लिया है, जिसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पुणे स्टेडियम में खूब प्रैक्टिस भी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया पुणे में स्पिनर्स की मददगार पिच तैयार करा रही है। यही वजह है कि पुणे टेस्ट से ठीक पहले बीसीसीआई ने स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है। ऐसे में टीम इंडिया पुणे में 3 स्पिनर वॉशिंगटन सुदर, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ मैदान पर उतर सकती है।

न्‍यूजीलैंड की नजर इतिहास रचने पर

मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर न्‍यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है। कीवी टीम ने 36 साल बाद भारत की सरजमीं पर कोई टेस्‍ट जीता है। अब न्‍यूजीलैंड की नजर भारत में पहली टेस्‍ट सीरीज जीतने पर है। बता दें कि न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक भारत की सरजमीं पर कोई द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

यह भी पढ़ें : पुणे टेस्ट में 2 बड़े बदलावों के साथ उतरेगा भारत, केएल-सरफराज और सिराज में से ये 2 होंगे बाहर!

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग।