1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ Final: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवाए ये चार मौके, बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

IND vs NZ Final: खिताबी मुकाबले के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने कैच लपकने के चार मौके गंवाए, जिससे टूर्नामेंट में उनके कैच छोड़ने की संख्या 9 हो गई, जोकि किसी भी टीम की ओर से सबसे ज्यादा है।

2 min read
Google source verification

Rohit Sharma

IND vs NZ Final: रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को पहली पारी में चार कैच छोड़ने का नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि डेरिल मिशेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53) के अर्धशतकों की बदौलत ब्लैककैप्स ने 50 ओवर में 251/7 का स्कोर बनाया।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ Final: रचिन रवींद्र का कमाल, इंग्लैंड के बेन डकेट को पछाड़ हासिल किया यह मुकाम

खिताबी मुकाबले के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने कैच लपकने के चार मौके गंवाए, जिससे टूर्नामेंट में उनके कैच छोड़ने की संख्या 9 हो गई, जोकि किसी भी टीम की ओर से सबसे ज्यादा है। आठ टीमों के टूर्नामेंट में उनके पास 70 प्रतिशत के साथ तीसरा सबसे कम कैच दक्षता दर है। केवल पाकिस्तान (60%) और बांग्लादेश (66.6%) की पकड़ दक्षता दर भारत से कम है। दूसरी ओर उनके विरोधियों के पास सबसे ज्यादा कैच दक्षता दर है और वे सबसे अच्छी टीमों में से एक हैं।

भारत ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रचिन रवींद्र को दो अलग-अलग मौकों पर आउट करने का मौका गंवा दिया। 7वें ओवर में मोहम्मद शमी के पास कैच लेने का मौका था और जब बाएं हाथ के बल्लेबाज ने गेंद को हिट किया तो तेज गेंदबाज गेंद को पकड़ नहीं सके। साथ ही, उनके उनके हाथ में भी चोट लग गई और उन्हें फिजियो की मदद लेनी पड़ी।

यह भी पढ़ें- IND V NZ Final: न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में भारतीय गेंदबाजों को कूटा, बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर

श्रेयस अय्यर ने अगले ही ओवर में रचिन को दूसरा जीवनदान दिया। वह भारत के लिए दिन का पहला विकेट लेने की उम्मीद में डीप मिडविकेट की ओर 21 मीटर दौड़े, लेकिन अंततः गेंद को पकड़ नहीं पाए। भारत को इन दो मौकों पर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि 11वें ओवर में कुलदीप यादव की पहली गेंद पर रचिन 37 रन बनाकर आउट हो गए।

डेरिल मिशेल अगले भाग्यशाली खिलाड़ी रहे, जब मिडविकेट पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा ने एक मुश्किल कैच लेने की कोशिश की, लेकिन शॉट की गति के कारण गेंद उनके हाथों में नहीं आई। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 63 रन बनाए, जो उस दिन कीवी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर था।

यह भी पढ़ें- IND V NZ Final के बाद रोहित शर्मा के संन्यास पर सौरव गांगुली ने कही यह बात, उठाए सवाल

रोहित के डिप्टी शुभमन गिल ने जल्द ही उनके नक्शेकदम पर चलते हुए अगले ओवर में ग्लेन फिलिप्स का कैच छोड़ दिया। डीप स्क्वायर लेग से बाईं ओर भागते हुए गिल ने गेंद को दोनों हाथों से पकड़ा, लेकिन गेंद उनकी पकड़ से बाहर हो गई, जिससे यह भारतीय टीम द्वारा छोड़ा गया चौथा मौका बन गया।