
virat kohli dancing
IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले विकेट के लिए कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन ने 63 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए पूर्व कप्तान Virat Kohli ज्यादा देर तक क्रीज में टिक ना सके और केशव महाराज की बॉल पर 5 गेंदों का सामना कर 0 रन बनाकर आउट हुए। विराट आउट होने के बाद निराश थे और उतने ही निराश उनके फैंस भी थे। हालांकि, इसी मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में बैठकर विराट कोहली को Rishabh Pant की बल्लेबाजी एन्जॉय करते हुए देखा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
विराट कोहली को ऋषभ पंत के 6 लगाने के बाद डांस करते हुए देखा गया। विराट कोहली शानदार डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आए वहीं उनके साथ में बैठे शिखर धवन को भी किंग कोहली का ये अंदाज काफी भाया था। मालूम हो कि विराट कोहली इस मैच में जब 0 पर आउट हुए तब उनके नाम के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया था।
विराट कोहली अपने वनडे करियर में पहली बार स्पिन गेंदबाज के खिलाफ शू्न्य पर आउट हुए हुए हैं। इससे पहले आज तक वनडे क्रिकेट में कोई भी स्पिनर उन्हे 0 पर आउट नहीं कर पाया था। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत हुए 'ब्रेन फेड' का शिकार, केएल राहुल ने बीच मैदान दिखाई आंख
टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 85 रनों की पारी खेली। ऋषभ पंत ने 71 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से ये विस्फोटक पारी खेली। ऋषभ पंत के अलावा कप्तान केएल राहुल ने भी 55 रनों का योगदान दिया। वहीं शार्दुल ठाकुर 40 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग के 319 रनों का रिकॉर्ड
Updated on:
21 Jan 2022 09:39 pm
Published on:
21 Jan 2022 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
