7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टी20 टीम का ऐलान, महज 40 गेंद में शतक जड़ने वाले निकोलस पूरन की वापसी

IND vs WI T20 Series : भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच 3 अगस्‍त से खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज ने अपनी 15 सदस्‍यीय टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। सबसे खास बात ये है कि इस टीम में विस्‍फोटक बल्‍लेबाज निकोलस पूरन की वापसी हुई।

2 min read
Google source verification
ind-vs-wi-t20-series-west-indies-squad-rovman-powell-captain-hetmyer-oshane-thomas-nicholas-pooran.jpg

वेस्टइंडीज की टी20 टीम का ऐलान, महज 40 गेंद में शतक जड़ने वाले निकोलस पूरन की वापसी।

IND vs WI T20 Series : वेस्‍टइंडीज के खिलाफ आज भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी। इसके बाद भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच 3 अगस्‍त से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई के सेलेक्‍टर पहले ही भारत की टी20 टीम की घोषणा कर चुके हैं। वहीं, अब वेस्‍टइंडीज ने भी इस सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्‍यीय टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। सबसे खास बात ये है कि इस टीम में निकोलस पूरन की वापसी हुई। पूरन ने हाल ही में एमएलसी 2023 के फाइनल में महज 40 गेंदों का सामना करते हुए लीग का सबसे तेज शतक लगाया था। पूरन भारत के खिलाफ वनडे टीम का हिस्‍सा नहीं थे।


वेस्‍टइंडीज टीम के चयनकर्ताओं ने टीम की कमान रोवमैन पॉवेल को सौंपी है। वहीं, काइल मेयर्स को उपकप्तानी सौंपी गई है। इस टीम मे शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर और ओडियन स्मिथ जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी मौजूद हैं। बता दें कि निकोलस पूरन ने मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में 55 गेंदों का सामना करते हुए 13 छक्‍कों और 10 चौकों की मदद से 137 रनों की विस्‍फोटक पारी खेली है। इसी प्रदर्शन के चलते उन्‍हें वेस्‍टइंडीज की टीम में चुना गया है।

वेस्टइंडीज की टी20 टीम

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेड मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और ओशेन थॉमस।

यह भी पढ़ें : वर्ल्‍ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये 4 टीम, दिग्‍गज ने की भविष्‍यवाणी

भारत की टी20 टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें : स्‍टुअर्ट ब्रॉड के साथ इंग्‍लैंड के एक और स्‍टार खिलाड़ी ने किया संन्‍यास का ऐलान