
फोटो: एएनआई
India vs Zimbabwe 3rd T20i: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले को टीम इंडिया ने 23 रन से जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। भले ही भारत ने आज के मैच में जीत हासिल की है, लेकिन जिम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है। इस मैच में जिम्बाब्वे ने इतिहास रचते हुए वह कर दिखाया है, जो आज तक दुनिया की कोई टीम नहीं कर सकी है। आइये आपको भी बताते हैं कि जिम्बाब्वे की टीम ने ऐसा कौन सा खास रिकॉर्ड इस मैच में अपने नाम किया है?
भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 40 रन से कम पर अपने पहले पांच विकेट गंवाने के बाद जिम्बाब्वे ने 119 रन बनाए। इससे पहले भारत के खिलाफ 5 विकेट गंवाने के बाद इतने रन नहीं बना सकी है। इससे पहले आयरलैंड ने पिछले साल डबलिन के मालाहाइड में 31 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद 108 रन जोड़े थे।
बता दें कि ये दूसरी बार है, जब जिम्बाब्वे की टीम भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 150 रन के स्कोर को पार कर सकी है। इससे पहले 2016 में हरारे के इसी मैदान पर 2 रन की जीत के साथ उसने 170/6 रन बनाए थे।
मैच की बात करे तो भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी और इस तरह टीम इंडिया ने 23 रन जीत दर्ज की।
Updated on:
05 Jul 2025 02:54 pm
Published on:
10 Jul 2024 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
