
IND vs ZIM 5th T20i: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज में भी 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया आज रविवार 14 जुलाई को सीरीज को जीत के साथ खत्म करने के इरादे से उतरेगी। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम अपनी सरजमीं पर सम्मान बचाना चाहेगी। ऐसे में आज क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि इस मुकाबले को आप कब-कहां फ्री देख सकते हैं।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मैच आज रविवार 14 जुलाई को भारतीय समयानुसार, शाम 4.30 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज के 5वें और आखिरी मैच का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क विभिन्न चैनल्स पर विभिन्न भाषाओं में देख सकते हैं।
भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के 5वें और आखिरी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे।
वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतारा, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगरावा, तदिवनाशे मारुमानी, फराज अकरम और अंतुम नकवी।
Published on:
14 Jul 2024 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
