scriptindia vs australia test series pat cummins ruled out of ahmdebad test | ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अहमदाबाद टेस्ट से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी | Patrika News

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अहमदाबाद टेस्ट से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

locationनई दिल्लीPublished: Mar 06, 2023 02:21:52 pm

Submitted by:

lokesh verma

IND vs AUS 4th Test : ऑस्ट्रेलियाई टीम को अहमदाबाद टेस्ट से पहले तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि टीम के नियमित कप्तान अहमदाबाद टेस्ट के लिए टीम के साथ नहीं जुड़ सकेंगे। उनके स्थान पर चौथे और आखिरी टेस्ट में स्टीव स्मिथ ही टीम के कप्तान का कार्यभार संभालेंगे।

india-vs-australia-test-series-pat-cummins-ruled-out-of-ahmdebad-test.jpg
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अहमदाबाद टेस्ट से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी।
IND vs AUS 4th Test : बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-2 की बराबरी का सपना संजो रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को अहमदाबाद टेस्ट से पहले तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि टीम के नियमित कप्तान अहमदाबाद टेस्ट के लिए टीम के साथ नहीं जुड़ सकेंगे। उनके स्थान पर चौथे और आखिरी टेस्ट में स्टीव स्मिथ ही टीम के कप्तान का कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि पैट कमिंस दिल्ली टेस्ट के बाद मां की तबीयत अधिक खराब होने की वजह से स्वदेश लौट गए थे। पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने ये जानकारी दी थी कि वह अंतिम टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन अब अपडेट दिया गया है कि वह चौथे टेस्ट के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.