Team India 3 Mistakes: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 471 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़े। इसके बाद भारतीय गेंदबाजी ने भी शानदार शुरुआत देते हुए इंग्लैंड को महज 4 रन के स्कोर पर पहला झटका दे दिया। इसके बाद ओली पोप और बेन डकेट के बीच 122 रन की अहम पार्टनरशिप हो गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को 3 झटके लगे। अगर फील्डिंग और गेंदबाजी में कई गलतियां नहीं हुई होती तो विकेटों की संख्या ज्यादा हो सकती थी।
इंग्लैंड ओपनर बेन डकेट ने पारी के 7वें ओवर की अंतिम गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट की ओर शॉट खेलने की। गेंद तेजी के साथ वहां फील्डिंग कर रहे रवींद्र जडेजा के पास पहुंची। जडेजा ने अपने दाएं ओर डाइव लगाई, लेकिन वह कैच नहीं पकड़ सके। उस समय डकेट महज 15 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। इसके बाद बुमराह ने ही उन्हें बोल्ड किया, लेकिन तब तक वह 62 रन बना गए।
इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक लगाया। हालांकि ओली पोप जब 60 रन के निजी स्कोर पर थे तो जसप्रीत बुमराह ने उन्हें लगभग अपना शिकार बना ही लिया था। लेकिन स्लिप में खड़े यशस्वी जायसवाल ने गलती करते हुए आसान सा कैच टपका दिया। इस पर बुमराह थोड़े नाखुश नजर आए। इसके बाद पोप शतक बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन का अंतिम ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका। इस ओवर में ही उन्होंने 3 नो बॉल फेंकी। वह इस ओवर में हैरी ब्रूक को अपना शिकार बना सकते थे। बुमराह की बाउंसर पर हैरी ब्रूक ने मोहम्मद सिराज को कैच थमा दिया था। लेकिन अंपायर इसे नो बॉल दे दिया और ब्रूक को एक चांस और मिल गया।
Published on:
22 Jun 2025 10:43 am