scriptIND vs ENG : चौथे दिन का खेल खत्म, भारत ने 6 विकेट नुकसान पर 181 रन बनाकर 154 रनों की बनाई बढ़त | india vs england 2nd test day 4 match live score updates | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG : चौथे दिन का खेल खत्म, भारत ने 6 विकेट नुकसान पर 181 रन बनाकर 154 रनों की बनाई बढ़त

भारत ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत और इशांत शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।

नई दिल्लीAug 15, 2021 / 11:12 pm

भूप सिंह

pujara.jpg

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए लिए हैं। ऋ़षभ पंत 14 रन और इशांत शर्मा 4 बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरी पारी में अब तक भारत 154 रनों की बढ़त बना चुका है। अगर पांचवें दिन भारत किस तरह जल्दी से 100 और जोड़ लेता है तो मैच कांटे हो जाएगा। अगर इंग्लैंड पहले सेशन में 2-3 विकेट गिरा देता वह जीत का दावेदार बन जाएगा।

रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने संभाला मोर्चा
एक समय भारत ने 53 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारतीय पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। पुजारा 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रहाणे 61 रन बनाकर आउट। रहाणे के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा 3 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए। भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 394 रन बनाकर लीड हासिल की। अब हालांकि भारत ने लीड उतार दी है और खुद 154 रनों की लीड ले ली है लेकिन इस क्रम में उसके 6 अहम विकेट गिर गए हैं।

यह भी पढ़ें— शोएब अख्तर ने किया खुलासा-अगर उस वक्त सचिन तेंदुलकर को कुछ हो जाता तो लोग मुझे जिंदा जला देते

इससे पहले चौथे दिन की शुरुआत में पिछली पारी में शतक जड़ने वाले लोकेश राहुल (5), रोहित शर्मा (21) और कप्तान विराट कोहली (20) रन बनाकर आउट हो गए। मार्क वुड ने रोहित और राहुल को आउट किया जबकि सैम कुरेन ने कप्तान को आउट किया। 5 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था।

यह खबर भी पढें:—IND VS ENG: ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज विदेशी सरजमीं पर पूरे किए सबसे तेज 1000 रन, धोनी को छोड़ा पीछे

दोनों टीमों की प्लेयिंग 11
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुरेन, साकिब मेहमूद, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन।

Home / Sports / Cricket News / IND vs ENG : चौथे दिन का खेल खत्म, भारत ने 6 विकेट नुकसान पर 181 रन बनाकर 154 रनों की बनाई बढ़त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो