
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, भारत-न्यूजीलैंड का आखिरी मैच इस वजह से हो सकता है रद्द।
IND vs NZ 3rd ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसर और अंतिम मुकाबला बुधवार 30 नवंबर को खेला जाना है। भारत के लिहाज से ये मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है, जो क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच हारकर भारतीय टीम फिलहाल 0-1 से पीछे है। कप्तान शिखर धवन अंतिम मैच जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेंगे। लेकिन, इसी बीच टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबले को लेकर बुरी खबर आ रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मैच रद्द हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 1-0 से जीत जाएगा।
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे शुरू होगा, लेकिन मौसम विभाग ने मैच के दौरान क्राइस्टचर्च में 70 फीसदी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने कुछ इसी तरह दूसरे वनडे में बारिश के आशंका जताई थी, जो सटीक साबित हुई। बता दें कि टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। हालांकि उस सीरीज में भारत के पास 1-0 से बढ़त थी। उसी के चलते भारत सीरीज जीत सका। लेकिन, इस बार वनडे सीरीज में बढ़त न्यूजीलैंड के पास है। मैच रद्द हुआ तो न्यूजीलैंड सीरीज पर कब्जा कर लेगा।
बारिश से धुला था दूसरा वनडे
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन में खेला गया सीरीज का दूसरा वनडे मैच भी बारिश और खराब मौसम के कारण ही बेनतीजा रहा था। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान मैच को बारिश की वजह से करीब चार घंटे तक रोकना पड़ा। इसके बाद अंपायरों ने 29 ओवर का मैच कराने का निर्णय लिया, लेकिन बारिश ने फिर से मैच में खलल डाली और फिर अंपायरों दोनों कप्तानों की सहमति से मैच रद्द कर दिया।
यह भी पढ़े - वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर्स की लिस्ट जारी, श्रीलंका समेत ये बड़ी टीमें बाहर
टीम इंडिया स्कवॉड
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, लोकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी और टॉम लैथम।
यह भी पढ़े - न्यूजीलैंड दौरे के बाद बदल जाएगी टीम इंडिया, सूर्यकुमार समेत ये 8 दिग्गज होंगे बाहर
Published on:
28 Nov 2022 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
