26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI 2nd T20: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं 2 बदलाव, दीपक चाहर का खेलना संदिग्ध

India vs West Indies 2nd T20 मुकाबले में भारतीय टीम 2 बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है। टीम इंडिया के गेंदबाज दीपक चाहर को पिछले मैच में चोट लगी थी। उनकी चोट कितनी सीरियस है इस बात को लेकर कोई भी ऑफिशियल अपडेट नहीं आई थी।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Feb 18, 2022

India vs West Indies 2nd T20 IND vs WI Playing 11

IND vs WI

IND vs WI 2nd T20: कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले टी-20 मुकाबले में मेहमान टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में अगर वो आज का मुकाबला जीतता है तो फिर इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगा। टीम इंडिया पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है ऐसे में प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा ज्यादा बदलाव करें इस बात की संभावना तकरीबन ना के बराबर है लेकिन, फिर भी टीम इंडिया इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर और आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है। पिछले मुकाबले में फील्डिंग करते वक्त दीपक चाहर और वेकंटेश अय्यर को चोट लगी थी। हालांकि, अय्यर इसके बावजूद बल्लेबाजी करने के लिए आए थे।

वहीं दीपक चाहर की चोट पर भी अभी तक कोई अपडेट नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। इन दो बदलवों के अलावा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव हो इस बात की संभावना तकरीबन ना के बराबर है। बता दें कि तीन टी-20 मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी। बतौर स्थायी कप्तान ये रोहित शर्मा की पहले वनडे सीरीज जीत थी। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी 1-0 से आगे है अगर वो दूसरा मुकाबला जीतती है तो फिर सीरीज अपने नाम कर लेगी।
यह भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी के लिए इस भारतीय एक्ट्रेस ने कर दीं हदें पार

वहीं अगर वेस्टइंडीज टीम की बात करें तो उनके लिए इस मैच को जीतना हर हाल में जरूरी होगा। अब तक इस भारतीय दौरे पर उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं जीता है। वेस्टइंडीज की टीम टी-20 क्रिकेट की सबसे शानदार टीमों में से एक है। ऐसे में कप्तान कीरोन पोलार्ड टीम को इस महत्वपूर्ण मैच में जीत दिलाने के लिए कई नए खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का मौका, बन सकते हैं टी20 क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज

IND vs WI Probable Playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्य कुमार यादव, वेंकटेश अय्यर/शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर/मोहम्मद सिराज/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल।
WI Probable Playing 11: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, शेल्डन कॉट्रेल डॉमिनिक ड्रेक्स।