13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भारत ने सिर्फ इतनी गेंदों पर इंग्लैंड के 9 विकेट ढेर कर बनाया महारिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया की कोई टीम नहीं कर सकी ऐसा

India Women's World Record: भारत की महिला टीम को भले ही तीसरे टी20 में इंग्‍लैंड के हाथों हार मिली हो, लेकिन भारत ने इस मैच में एक ऐसा रिकॉड बनाया है, जो आज तक किसी भी फॉर्मेट में कोई भी टीम नहीं बना सकी है।

भारत

lokesh verma

Jul 05, 2025

India Women's World Record
India Women's World Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCIWomen)

India Women's World Record: भारतीय महिला और इंग्‍लैंड महिला टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला इंग्‍लैंड ने जीत लिया है। हालांकि इसके बाद भी भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। भले ही इंग्‍लैंड ने इस मैच में पांच रन से जीत दर्ज की हो। लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने एक ऐसा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो आज तक किसी भी फॉर्मेट में पुरुष क्रिकेट टीम भी नहीं बना सकी है। इस रिकॉर्ड का पूरा श्रेय भारतीय महिला गेंदबाजों को जाता है।

टूटी 200+ स्‍कोर की उम्‍मीद

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की महिला टीम को ओपनर सोफिया डंकले (75) और व्याट-हॉज (66) ने शानदार शुरुआत दी। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 15.1 ओवर में 137 रन की साझेदारी हुई। यहां से इंग्‍लैंड को 200+ के स्‍कोर की उम्‍मीद थी। लेकिन इसी उम्मीद में चलते इंग्लैंड ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की और महज 25 गेंदों के भीतर 9 विकेट खो दिए और भारत के नाम अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 

तीन बल्‍लेबाज शून्‍य तो 5 सिंगल डिजिट पर आउट

इंग्लैंड का स्कोर जहां 15.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 137 रन था। वहीं, 19.2 ओवर में इंग्‍लैंड की टीम ने 168 रन के स्कोर पर 9 विकेट खो दिए। इस दौरान तीन बल्‍लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटीं तो 5 बल्‍लेबाज सिंगल डिजिट पर ही आउट हो गईं। इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के गंवाकर 171 के स्कोर तक पहुंच सकी। भारत की ओर से अनुराधा रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें : मोहम्‍मद सिराज ने एजबेस्टन में रचा इतिहास, 32 साल बाद बनाया महारिकॉर्ड

स्‍मृति और शेफाली की अच्‍छी शुरुआत के बाद भी हारे

172 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम को ओपनर स्मृति मंधाना (56) और शेफाली वर्मा (47) ने काफी तेज शुरुआत देते हुए 9 ओवर के भीतर 85 रन स्‍कोर बोर्ड पर लगा दिए। लेकिन भारत का मगर मिडिल ऑर्डर फेल होने से 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना सकी। भारत अभी भी पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। अगला मुकाबला 9 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।