scriptमहानतम बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ महानता की ओर कप्तान विराट कोहली | Patrika News

महानतम बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ महानता की ओर कप्तान विराट कोहली

Published: Aug 24, 2018 11:50:57 am

Submitted by:

Akashdeep Singh

कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में 93 और 103 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

नई दिल्ली। बुधवार को विराट कोहली ऐसे पहले टेस्ट कप्तान बने जिन्होंने 7 बार टीम के जीतने पर मैच में 200 रन बनाए हों। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के चलते टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में हुए तीसरे टेस्ट मुकाबले में 203 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसी के चलते टीम इंडिया ने सीरीज में जबरदस्त वापसी की है। हलाकि वह अभी भी इंग्लैंड से 2-1 से पीछे है। विराट ने इस मुकाम पर पहुंचते हुए ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ दिया है।


विराट ने ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे-
आपको बता दें टीम की जीत पर डॉन ब्रैडमैन और रिकी पॉन्टिंग ने कप्तान रहते हुए 6-6 बार 200 रन बनाए हैं। 29 साल के विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में 97 और 103 रनों की पारी खेलकर सातवीं बार अपनी कप्तानी में मैच जीतने पर 200 रन बनाए। भारतीय कप्तानों में महेंद्र सिंह धोनी एक बार ऐसा करने में कामयाब रहे हैं, उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 224 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली टेस्ट मैचों में 10 बार अपनी कप्तानी में 200 रन बना चुके हैं, यह भी किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा बार किया गया है। जिसमे 7 मैचों में टीम ने जीत का स्वाद चखा है।


विराट की 200+ पारियां जिसमे भारत जीता
1. वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2016 में पहली इनिंग में 200 रन (नार्थ साउंड)
2. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2016-17 में पहली पारी में 211 और दूसरी पारी में 17 रन (इंदौर)
3. इंग्लैंड के खिलाफ 2016-17 में पहली पारी में 167 और दूसरी पारी में 81 रन (विशाखापट्नम)
4. इंग्लैंड के खिलाफ 2016-17 में पहली पारी में 235 रन (मुंबई)
5. बांग्लादेश के खिलाफ 2016-17 में पहली पारी में 204 और दूसरी में 28 रन (हैदराबाद)
6. श्रीलंका के खिलाफ 2017-18 में पहली पारी में 213 रन (नागपुर)
7. इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में पहली पारी में 97 और दूसरी में 103 रन (नॉटिंघम)

 

विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग
इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को एक बार फिर टेस्ट बल्लेबाजों की वैश्विक रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया। कोहली एक बार फिर आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए हैं। कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 97 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए थे। वह 937 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो