Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CEAT Awards में भारतीयों का जलवा, रोहित शर्मा को स्‍पेशल अवॉर्ड तो संजू सैमसन बने साल के श्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज

CEAT Awards Show: मुंबई में आयोजित सिएट अवॉर्ड शो में भारतीय क्रिकेटरों का जलवा देखने को मिला। चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले संजू सैमसन को स्‍पेशल अवॉर्ड तो संजू सैमसन को साल के श्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज के अवॉर्ड से नवाजा गया।

3 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Oct 08, 2025

CEAT Awards Show

रोहित शर्मा। फोटो: एएनआई

CEAT Awards Show: मुंबई में मंगलवार रात प्रतिष्ठित सिएट अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भारतीय क्रिकेटर्स के अलावा विदेशी क्रिकेटर भी मौजूद थे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे भारतीय टीम बहुत पसंद है। मुझे उनके साथ खेलना बहुत अच्छा लगा। यह वह सफर है, जिसका हम सभी कई सालों से हिस्सा रहे हैं। यह एक या दो साल की मेहनत का नतीजा नहीं है। यह सालों की मेहनत का नतीजा है। हम कई बार ट्रॉफी जीतने के बहुत करीब पहुंचे, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए।

रोहित शर्मा के बयान में टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की खुशी तो थी, लेकिन वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का गम भी था। टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी की सफलता में किसी भी खास खिलाड़ी का नाम लेने की जगह रोहित शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दिया।

हालात बहुत खराब थे-  श्रेयस अय्यर

इस मौके पर श्रेयस अय्यर ने कहा कि सच कहूं तो शुरुआत में यह उतार-चढ़ाव भरा सफर था। हालात बहुत खराब थे और सब कुछ अस्त-व्यस्त लग रहा था, लेकिन मैंने खुद से कहा कि मुझे एक रुटीन बनाना होगा और घरेलू क्रिकेट में खुद को अनुशासित करना होगा। मैं मुंबई टीम में वापस गया और रणजी ट्रॉफी खेलना शुरू किया, वहां अच्छा प्रदर्शन किया, फिर विजय हज़ारे ट्रॉफी खेली, वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया और मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ-साथ कई ट्रॉफियां भी जीतीं। इसके बाद भारतीय टीम में वापसी हुई।

आंसू नहीं हमारी भावनाएं बाहर आ रही थीं- टेंबा बवुमा

वहीं, 27 साल बाद अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी खिताब जिताने वाले टेंबा बवुमा ने कहा कि यहां आकर बहुत खुशी हुई। एक देश के रूप में हमारे लिए फाइनल में पहुंचने से पहले 27 साल का लंबा इंतजार रहा है। जीत के बाद आंसू नहीं हमारी भावनाएं बाहर आ रही थीं।

हमारी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि-  केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हमारे खेल में और शायद दुनिया भर के खेलों में भी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक घर से बाहर खेलना है। भारत जैसी जगह पर इतनी मजबूत टीम के खिलाफ घर से बिल्कुल अलग परिस्थितियों में खेलना हमेशा मुश्किल होता है। हमारी टीम ने वहां जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह कई मायनों में वाकई खास और अविश्वसनीय था। एक क्रिकेट प्रेमी राष्ट्र के तौर पर यह शायद हमारी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी। ज्ञात हो कि न्यूजीलैंड ने पिछले साल पहली बार भारत को भारत में टेस्ट सीरीज में हराया था। तीन मैचों की सीरीज में कीवी टीम 3-0 से विजयी रही थी।

सिएट अवॉर्ड्स

साल का श्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर - हर्ष दूबे

साल का श्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज- हैरी ब्रूक

साल का श्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज - प्रबाथ जयसूर्या

एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर- अंगकृष रघुवंशी

साल की श्रेष्ठ महिला अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज- दीप्ति शर्मा

साल की श्रेष्ठ महिला अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज- स्मृति मंधाना

लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार- बीएस चंद्रशेखर

वनडे फॉर्मेट का साल का श्रेष्ठ गेंदबाज- मैट हेनरी

वनडे फॉर्मेट का साल का श्रेष्ठ बल्लेबाज- केन विलियमसन

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को विशेष मोमेंटो दिया गया।

साल के श्रेष्ठ टी20 अंतरराष्‍ट्रीय बल्लेबाज का पुरस्कार संजू सैमसन को दिया गया।

साल के श्रेष्ठ टी20 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज का सम्मान वरुण चक्रवर्ती को दिया गया।

अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा को स्‍पेशल मोमेंटो दिया गया।

साल के श्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेटर का पुरस्कार जो रूट को दिया गया।

ब्रायन लारा को भी लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग