WTC फाइनल से लेकर वनडे वर्ल्ड कप तक क्रिकेट का फुल धमाल, जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
नई दिल्लीPublished: Jun 01, 2023 11:59:41 am
Team India Schedule : आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है। जहां वह 7 से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप तक बैक टू बैक सीरीज खेलनी हैं। आइये जानतें हैं कि वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल क्या है?


WTC फाइनल से लेकर वनडे वर्ल्ड कप तक क्रिकेट का फुल धमाल, जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल।
Team India Schedule : आईपीएल 2023 के फाइलन में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस को हराकर 5वीं बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। इस टूर्नामेंट के तहत करीब दो महीने तक खेले गए बैक टू बैक 74 मुकाबले खेले गए। इस दौरान क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहा और फैंस ने भी इन मैचों को जमकर लुत्फ उठाया। आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है। जहां वह 7 से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप तक बैक टू बैक सीरीज खेलनी है। आइये आपको भी बताते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल क्या है?