भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो कौन पहुंचेगा फाइनल में, जानें
नई दिल्लीPublished: Feb 23, 2023 01:23:08 pm
IND vs AUS Semifinal Women T20 World Cup : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबले उसी न्यूलैंड्स के मैदान पर खेला जाएगा, जहां भारत ने वर्षा बाधित मैच को डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीता था। ऐसे में आज भी फैंस के मन में यही सवाल होगा कि मौसम कैसा रहेगा? बारिश के कारण मैच धुला तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी?


भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो कौन पहुंचेगा फाइनल में।
IND vs AUS Semifinal Women T20 World Cup : दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप के तहत आज 23 फरवरी को केपटाउन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने जहां अपने ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने ग्रुप ए के अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। सेमीफाइनल में आज सभी की नजरें केपटाउन के मौसम पर टिकी होंगी। आपको याद होगा भारत और आयरलैंड का पिछला मुकाबला बारिश से बाधित हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत दर्ज की थी। ऐसे में आज केपटाउन का मौसम कैसा रहेगा? बारिश के कारण मैच धुला तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी आइये आपको बताते हैं।