scriptIPL 2019: उद्घाटन मैच में धोनी और कोहली की टक्कर, जानिए कौन-कौन, कब और कहां होंगे आमने-सामने | IPL 2019:in the inaugural match Dhoni and Kohli will face, know when and who will be face-to-face | Patrika News

IPL 2019: उद्घाटन मैच में धोनी और कोहली की टक्कर, जानिए कौन-कौन, कब और कहां होंगे आमने-सामने

locationनई दिल्लीPublished: Mar 14, 2019 01:49:58 pm

Submitted by:

Anil Kumar

23 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा IPL-2019 का पहला मैच
CSK और RCB होगी आमने-सामने
IPL 2019 में कुल 62 मैच खेले जाएंगे
12 मई को वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

Dhoni Vs Kohli

Dhoni Vs Kohli

नई दिल्ली। T-20 महाकुंभ यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12 वें सीजन का आगाज 23 मार्च से होगा। आईपीएल का उद्घाटन मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इस उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) आमने-सामने होंगे। बता दें कि आईपीएल ने मंगलवार को इस सीजन के लिए पहले दो हफ्ते का शेड्यूल जारी कर दिया है। आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी गई है। ट्वीट में पहले 17 मैचों के कार्यक्रम के बारे में बताया गया है। ये सभी 17 मैच 23 मार्च से 5 अप्रैल के बीच खेले जाएंगे। इस सीजन में कुल 62 मैच खेले जाएंगे। इस महामुकाबले का फाइनल मैच मुंबई के वानखंडे स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि कब और कौन-कौन सी टीम कहां पर एक-दूसरे के आमने-सामने भिड़ेंगी..

पहला मैच (23 मार्च) – CSK vs RCB, चेन्नई

दूसरा मैच (24 मार्च) – KKR vs SR, कोलकाता

तीसरा मैच (24 मार्च) – MI vs DC, मुंबई

चौथा मैच (25 मार्च) – RR vs KXIP, जयपुर

पांचवा मैच (26 मार्च) – DC vs CSK, दिल्ली

छठा मैच (27 मार्च) – KK vs KX, कोलकाता

सातवां मैच (28 मार्च) – RCB vs MI, बेंगलुरु

आठवां मैच (29 मार्च) – SR vs RR, हैदराबाद

नौवां मैच (30 मार्च) – MI vs KXIP, मोहाली

दसवां मैच (30 मार्च) – DC vs KK, दिल्ली

ग्यारवां मैच (31 मार्च) – SR vs RCB, हैदराबाद

बारहवां मैच (31 मार्च) – CSK vs RR, चेन्नई

तेरहवां मैच (1 अप्रैल) – KXIP vs DC, मोहाली

चौदहवां मैच (2 अप्रैल) – RR vs RCB, जयपुर

पंद्रहवां मैच (3 अप्रैल) – MI vs CSK, मुंबई

सोलहवां मैच (4 अप्रैल) – DC vs SR, दिल्ली

सत्तरहवां मैच (5 अप्रैल) – RCB vs KKR, बेंगलुरु

आईपीएल के शुरुआती 17 मैचों का शेड्यूल जारी, इंदौर को नहीं मिला एक भी मैच, यहां देखें लिस्ट

11 वें सीजन में सीएसके बना विजेता

आपको बता दें कि आईपीएल के 11वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की थी। सीएसके ने फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इससे पहले मुंबई इंडियन भी तीन बार आईपीएल खिताब को अपने नाम करने का कारनामा कर चुकी है।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो