5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MI vs DC Match Preview : रोहित-श्रेयस के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानिए किसका पलड़ा क्यों भारी

MI vs DC match preview: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 13) में रविवार को सुपर मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाना है। दोनों टीमें इस सत्र में बेजोड़ फॉर्म में हैं....

3 min read
Google source verification
mi_vs_dc.jpg

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल IPL 13) के 13वें संस्करण की दो दमदार टीमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (mumbai indians vs delhi capitals) के बीच रविवार को शेख जायद स्टेडियम में श्रेष्ठता की जंग देखने को मिलेगी। इस सीजन में अभी तक इन दोनों टीमों ने अपना दबदबा दिखाया है और शीर्ष-2 में यह दोनों बनी हुई हैं। अब जब यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो रोमांच अपनी चरम सीमा पर होगा और क्रिकेट का स्तर भी। फैन्स को कांटे की टक्कर मिले, इस बात की पूरी उम्मीद है।

SRH vs RR Match Preview : हैदराबाद का पलड़ा भारी, बेन स्टोक्स की वापसी पर संशय

दिल्ली बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम
दोनों टीमें संतुलित हैं। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों जगह दोनों टीमें अच्छी हैं। मैच के दिन जो टीम बड़े मैच के दबाव को झेल पाने में सक्षम साबित होगी वो जीत हासिल करेगी। दिल्ली के बल्लेबाजों को पिछले मैच को भूल एक नई शुरुआत करनी होगी। राजस्थान के खिलाफ पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला था। धवन अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन शॉ, पंत और अय्यर फॉर्म में हैं। इन तीनों में से अगर कोई भी चल गया तो दिल्ली के लिए बड़ा स्कोर करना आसान होगा। लेकिन जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गजों के सामने इन बल्लेबाजों के लिए यह आसान नहीं होगा। इन दोनों के पास अनुभव है जो युवा जोश पर भारी पड़ सकता है।

विराट कोहली ने रचा नया इतिहास, टी20 में पूरे किए 9000 रन

धवन से हैं काफी उम्मीदें
दिल्ली के शीर्ष क्रम को इस मैच में अपने अनुभवी बल्लेबाज धवन से रन की ज्यादा उम्मीद होगा ताकि वह टीम को संभाल सकें। इस सीजन दिल्ली को बल्लेबाजी में काफी गहराई मिली है, जो उसे मार्कस स्टोयनिस और शिमरन हेटमायेर ने दी है। राजस्थान के खिलाफ जब टॉप ऑर्डर फेल हो गया था तब इन दोनों ने ही टीम को 180 के पार पहुंचाया था। स्टोसनिस खासकर काफी खतरनाक फॉर्म में हैं। वो टीम को संभाल भी रहे हैं और तेजी से रन बनाने की काबिलियत भी रखते हैं। डेथ ओवरों में उन्हें पोलार्ड और बुमराह की जोड़ी का सामना करना होगा। यह स्टोयनिस के लिए परीक्षा होगी, जिसमें वो पास होते हैं या फेल वो मैच में पता चलेगा।

फॉर्म में लौटे कार्तिक, कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब के मुंह से छीनी जीत, 2 रनों से हराया

रोहित और डी कॉक को रोकना मुश्किल
मुंबई के पास बुमराह और बोल्ट हैं तो दिल्ली के पास कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया। इन दोनों की जोड़ी ने दिल्ली की गेंदबाजी को मजबूती दी है। इन दोनों के सामने रोहित शर्मा जैसा विश्व स्तरीय बल्लेबाज होगा तो क्विंटन डी कॉक का सामना भी इन्हें करना होगा। यह दोनों बल्लेबाज फॉर्म में हैं और दिल्ली अगर इन दोनों को जल्दी आउट कर लेती है तो मुंबई पर दबाव बढ़ जाएगा। टीम के पास हालंकि फायर पावर है और शुरुआती झटकों से उभरने के लिए उसके पास सूर्यकुमार यादव का अनुभव और ईशान किशन का जोश है। दोनों ने साबित किया है कि वह टीम की नैया पार लगा सकते हैं।

आईपीएल-13 : धोनी पर भारी पड़े विराट कोहली, चेन्नई को 37 रनों से हराया

रविचंद्रन अश्विन का रोल इस मैच में ज्यादा अहम हो जाएगा। वो जानते हैं कि तूफानी बल्लेबाजों को कैसे रोका जाता है। देखा गया है कि अय्यर शुरुआती ओवरों में ही अश्विन को लगा देते हैं और अश्विन विकेट भी निकाल लेते हैं। रबाडा और एनरिक के साथ अश्विन के जिम्मे मुंबई के इन चार बल्लेबाजों को सस्ते में समेटने की जिम्मेदारी होगी। लेकिन निचले क्रम में मुंबई के पास हार्दिक पांड्या, उनके भाई कुणाल पांड्या और पोलार्ड हैं जो किसी भी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण को धराशायी कर सकते हैं। एक लिहाज से देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच यही सबसे बड़ा अंतर है। दिल्ली के पास निचले क्रम में स्टोयनिस और हेटमायेर तो हैं, लेकिन पोलार्ड और हार्दिक के मुकाबले वो एक कदम पीछे ही हैं। यहां दिल्ली को परेशानी हो सकती है। उसके लिए इन दोनों को रोकना बड़ी चुनौती होगी।

टीमें (सम्भावित) :

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।