
नई दिल्ली। ऑलराउंडर रियान पराग ( Riyan Parag) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से तीसरी बार खेलने जा रहे हैं। असम का यह युवा खिलाड़ी पहली बार 2019 में आरआर (RR) की टीम की तस्वीर में नजर आया था। शुरू से ही वह अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं। पिछले सीजन में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 12 मैचों में भाग लिया और 86 रन बनाए।
बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
रियान फिलहाल क्वॉरंटीन पीरियड में हैं। बुधवार को सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उनसे सवाल किया कि दुनिया के सबसे मुश्किल गेंदबाज कौनसे हैं जिसके खिलाफ स्कोर करना आसान नहीं है तो उन्होंने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। रियान ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उनका सामना करना और उसके खिलाफ स्कोर करना एक बुरा सपना है।'
कोहली मेरा रोल मॉडल
19 वर्षीय रियान पराग ने खुलासा किया कि वह शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना बेहद पसंद करते हैं। वहीं मेरा पसंदीदा क्रिकेट ग्राउंड ईडन गार्डन है। यह भी कहा कि वह विराट कोहली के बहुत बड़े प्रशसंक हैं। मेरा रॉल मॉडल हमेशा विराट कोहली ही रहे हैं। मैं एक खिलाड़ी के रूप और इंसान के रूप में विराट कोहली की प्रशंसा करता हूं। इसलिए, वे विराट कोहली हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया था शानदार प्रदर्शन
रियान फिलहाल क्वारंटीन पीरियड में हैं। उन्होंने टी20 टूर्नामेंट में असम के खिलाफ कप्तानी करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 141.84 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए और पांच विकेट लिए। राजस्थान रॉयल्स केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
Published on:
27 Mar 2021 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
