7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: तीनों फॉर्मेट का सुपरस्टार बनेगा ये बॉलर, रवि शास्त्री ने युवा गेंदबाज को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

IPL 2023 Arshdeep Singh : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और फ़िलहाल आईपीएल में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे रवि शास्त्री का मानना है कि आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए धारदार गेंदबाजी करने वाला यह गेंदबाज भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं। रवि ने इस गेंदबाज को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का भविष्य बताया।

2 min read
Google source verification
ravi.jpg

IPL 2023 Arshdeep Singh : आईपीएल को टीम इंडिया में जगह पाने का द्वार कहा जाता है। जिस खिलाड़ी का प्रदर्शन आईपीएल में बढ़िया होता है। टीम में जगह पाना उनके लिए उतना ही आसन हो जाता है। टीम इंडिया के पूर्व कोच और आईपीएल के 16वें सीजन में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे रवि शास्त्री का मानना है की पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आने वाले समय में भारत के सुपरस्टार साबित हो सकते हैं। और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धुरी भी बनेगें। फ़िलहाल इस आईपीएल में अर्शदीप का प्रदर्शन अच्छा रहा है वो 8 मैचो में 14 विकेट लेकर पर्पल कैप की होड़ में शामिल हैं।


तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं अर्शदीप

रवि शास्त्री बोले - ईमानदारी से कहूं तो मैं अर्शदीप को और भी आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूं। मुझे लगता है कि वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में क्रिकेट खेल सकते हैं। मैंने उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में ज्यादा नहीं देखा है, लेकिन जिस तरह से अर्शदीप अपनी गेंदबाजी में रोज सुधार कर रहे हैं, उससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ रहा है। मुझे लगता है कि पिछले साल जब उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, उसके मुकाबले वह थोड़े ज्यादा मजबूत होंगे। जैसे जैसे उनमे दबाव झेलने की क्षमता बढ़ेगी उनकी गेंदबाजी में निखार आते जायेगा।"

बता दें की जब अर्शदीप सिंह लगातार पंजाब के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने लगे उसके बाद हीं वो चयनकर्ता के नजर में आए। उसके बाद उन्हें टीम में जगह मिली और खेलने का मौका मिला। अंत के ओवेर्स में अर्शदीप परफेक्ट यार्कर डालते हैं, जसप्रीत बुमराह के बाद अर्शदीप हीं ऐसे गेंदबाज फ़िलहाल भारतीय टीम में हैं जो इतना सटीक यार्कर दाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2023 में लगातार फ्लॉप हो रहा ये खिलाड़ी, WTC फाइनल से पहले मुश्किल में टीम इंडिया
रवि शास्त्री बोले- अभी सुधार की गुंजाइश है

पूर्व हेड कोच ने आगे कहा- "अर्शदीप की गेंदबाजी में सुधार की गुंजाइश है और मुझे लगता है कि जब आप देखते हैं कि टीम के खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं और उनकी जगह कोई और ले रहा है, तो अर्शदीप भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें ऐसे मौके मिलने चाहिए। उन्हें वो मौके मिलने चाहिए और उन्हें खेलने के लिए बढ़ावा भी देना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि वह एक दिन में 20 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं। वह अभी युवा हैं अगर उन्हें मौका मिलता है तो आने वाले समय में वो सुपरस्टार बन सकते हैं ।

यह भी पढ़ें : फुटबॉल की तर्ज पर आइपीएल में भी लोन पर खिलाडिय़ों को ले सकेगी फ्रेंचाइची