27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023 : KKR और RCB के मैच में आज होगी रिकॉर्डों की बारिश, ये 10 बड़े रिकॉर्ड खतरे में

IPL 2023 KKR vs RCB : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। आज आईपीएल के 16वें सीजन का 9वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच थोड़ी देर में खेला जाएगा। इस मैच में आज दस बड़े रिकॉर्ड खतरे में हैं।

2 min read
Google source verification
ipl-2023-kkr-vs-rcb-10-records-can-break-today-in-eden-gardens-kolkata.jpg

KKR और RCB के मैच में आज होगी रिकॉर्डों की बारिश, ये 10 बड़े रिकॉर्ड खतरे में।

ipl 2023 KKR vs RCB : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। आज आईपीएल के 16वें सीजन का 9वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच थोड़ी देर में खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कोलकाता के प्रतिष्ठित मैदान ईडन गार्डंस में खेले जाने वाले इस मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी हैं। क्‍योंकि इस मैच में आज दस बड़े रिकॉर्ड खतरे में हैं। इस मैच में कई धुरंधर खेलने वाले हैं, जो कि रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त कर सकते हैं। आइये मैच से पहले जानते हैं कि इस मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड टूट सकते हैं।

आज बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

1- केकेआर के खिलाड़ी सुनील नरेन आज आईपीएल में अपना 150वां मैच खेलने उतरेंगे।

2- आरसीबी के खिलाड़ी हर्षल पटेल आज दो विकेट लेते ही आईपीएल में 100 विकेट पूरे कर लेंगे।

3- आरसीबी के दिनेश कार्तिक 59 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लेंगे।

4- केकेआर के आंद्रे रसेल आईपीएल में आज अपना 100वां मैच खेलेंगे।

5- केकेआर के आंद्रे रसेल टी20 क्रिकेट में छह चौके लगाते ही 500 चौकों का रिकॉर्ड बना लेंगे।

6- केकेआर के नए कप्तान नीतीश राणा आईपीएल में सात चौके लगाते ही 200 चौकेे पूरे कर लेंगे।

7- केकेआर के टिम साउदी आज तीन विकेट लेते ही 50 विकेट पूरे कर लेंगे।

8- केकेआर के रहमानुल्लाह गुरबाज टी20 क्रिकेट में दो छक्‍के लगाते ही 200 छक्केे पूरे कर लेंगे।

9- केकेआर डेविड विसे 200 छक्कों से महज तीन छक्‍के दूर हैं।

10- विराट कोहली एक अर्धशतक लगाते ही सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

केकेआर की प्‍लेइंग इलेवन

मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्‍तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव को एबी डिविलियर्स ने दिया गुरु मंत्र, अब पुराने रूप में लौटेगा सूर्या

आरसीबी की प्‍लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्‍तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें : राजस्थान रॉयल्‍स को बड़ा झटका, जोस बटलर का टीम से बाहर होना तय


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग