29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्‍स को बड़ा झटका, जोस बटलर का टीम से बाहर होना तय

Sanju Samson on Jos Buttler : आईपीएल 2023 प्‍लेयर्स के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। केन विलियमसन के बाद अब राजस्‍थान रॉयल्‍स के स्‍टार खिलाड़ी जोस बटलर भी चोटिल हो गए हैं। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलााफ होने वाला अगला मुकाबला जोस बटलर नहीं खेल सकेंगे।

2 min read
Google source verification
ipl-2023-latest-news-jos-buttler-set-to-miss-next-match-against-dc-vs-rr-sanju-samson-confirmed.jpg

IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्‍स को बड़ा झटका, जोस बटलर का टीम से बाहर होना तय।

Sanju Samson on Jos Buttler : इंडियन प्रीमि‍यर लीग का 16वां सीजन प्‍लेयर्स के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। केन विलियमसन के अलावा कई खिलाड़ी चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। इसी बीच अब राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए बुरी खबर आ रही है, जो कप्‍तान संजू सैमसन के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है। राजस्‍थान रॉयल्‍स को अगला मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स के साथ खेलना है, लेकिन इस मैैच में जोस बटलर नहीं खेल सकेंगे। क्‍योंकि पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मैच के दौरान कैच पकड़ते समय वह चोटिल हो गए थे।


ज्ञात हो कि बुधवार की शाम राजस्‍थान रॉयल्‍स और पंजाब किंग्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को महज 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल राजस्‍थान की टीम दो मैचों में से एक मैच जीतकर दो अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर है। अब राजस्‍थान का अगला मुकाबला 8 अप्रैल को दिल्‍ली से होगा, जिसमें जोस बटलर नहीं खेल सकेंगे।

कप्‍तान ने की पुष्‍ट‍ि

बता दें कि जोस बटलर के अंगूठे में बुधवार को शाहरूख खान का कैच पकड़ते समय चोट लग गई थी। इसी वजह से उनके स्‍थान पर आर अश्‍वनि ओपनिंग करने उतरे थे। हालांकि अश्विन के आउट होने पर बटलर बल्लेबाजी करने उतरे थे। अब राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का कहना है कि जोस बटलर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। बटलर फिट नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- IPL के बीच चेतेश्वर पुजारा बनाए गए इस टीम के कप्तान

पंजाब किंग्स ने लगातार दो मैच जीते

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए 197 रन बनाए थे। लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन ही बना सकी और यह मुकाबला शिखर धवन की कप्‍तानी वाली पंजाब किंग्स ने पांच रन से जीत लिया था। पंजाब की यह लगातार दूसरी जीत थी।

यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव को एबी डिविलियर्स ने दिया गुरु मंत्र, अब पुराने रूप में लौटेगा सूर्या