
करो या मरो के मुकाबले में आज हैदराबाद से भिड़ेगी मुंबई, पढ़ें इस मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स।
ipl 2023 MI vs SRH : आईपीएल 2023 में आज 21 मई को डबल हेडर का पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मुंबई के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा। इस मैच को हारते ही पांच बार की चैंपियन मुंबई टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। हालांकि प्लेऑफ का टिकट पाने के लिए उसे यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वह इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का सफर खत्म करना चाहेगी। ऐसे में मैच से पहले दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग इलेवन समेत सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जानते हैं।
मुंबई और हैदराबाद का हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों का इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक 20 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से 11 मैच में मुंबई की टीम ने जीत हासिल ही है तो हैदराबाद की टीम 9 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में अभी तक मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हमेशा बल्लेबाजों को मदद मिलती रही है। मैच दोपहर के समय गेंदबाजी करने वाली टीम के स्पिन गेंदबाजों का थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है। वानखेड़े में अब तक 108 मैच खेले गए हैं, जिसमें 50 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं तो 58 मैच रन चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज मौसम साफ रहेगा।
मुंबई बनाम हैदराबाद के मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारतीय समयानुसार, मुंबई बनाम हैदराबाद के मैच का सीधा प्रसारण आप आज 2१ मई को दोपहर 3.30 बजे से देख सकते हैं। इससे पहले 3 बजे टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मुंबई और राजस्थान के साथ RCB भी रेस में, जानें किसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा/तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और कुमार कार्तिकेय।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, उमरान मलिक/मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार और नीतीश रेड्डी।
यह भी पढ़ें : धोनी ने खोला आईपीएल प्लेऑफ में सीएसके के पहुंचने की सफलता का राज
Published on:
21 May 2023 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
