7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023 : धोनी की सीएसके इस दिग्गज ऑलराउंडर को खरीदने के लिए लगाएगी ऊंची बोली

IPL 2023 Mini Auction : एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। हालांकि पिछले सीजन में सीएसके की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रॉवो संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में मिनी ऑक्शन के दौरान सीएसके की नजर एक खतरनाक ऑलराउंडर को खरीदने पर होगी।

2 min read
Google source verification
ipl-2023-mini-auction-csk-will-make-high-bid-to-buy-english-all-rounder-sam-curran.jpg

धोनी की सीएसके इस दिग्गज ऑलराउंडर को खरीदने के लिए लगाएगी ऊंची बोली।

ipl 2023 Mini Auction : आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है। यही वजह है कि दुनिया का हर क्रिकेटर आईपीएल खेलना चाहता है। इतना ही नहीं आईपीएल ने कई क्रिकेटर्स की किस्मत भी चमकाई है। वहीं, एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है। हालांकि पिछले सीजन में सीएसके की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रॉवो संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में 23 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन में सीएसके की नजर एक खतरनाक ऑलराउंडर को खरीदने पर होगी, जिसने हाल ही में टी20 वर्ल्ड का खिताब अपने देश को जिताया है।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज रोबिन उथप्पा का कहना है कि 23 दिसंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स पर सभी की विशेष नजर रहेगी। उथप्पा ने कहा कि केकेआर को आंद्रे रसेल के लिए बैकअप के तौर पर खिलाड़ी को चुनना होगा। उन्होंने कहा कि केकेआर इस नीलामी में तीन खिलाड़ियों की तलाश करेगा और उनमें से एक गुरबाज के लिए बैकअप विकेटकीपर होगा। दूसरा खिलाड़ी आंद्रे रसेल के लिए बैकअप होगा। तीसरा वह एक भारतीय तेज गेंदबाज की तलाश में होंगे।

केकेआर के पर्स में सबसे कम रुपये

रिटेंशन के पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम काफी सक्रिय थी। उन्होंने कई खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज किया, साथ ही साथ शार्दुल ठाकुर, लॉकी फग्र्युशन और रमानुल्लाह गुरबाज को अपनी टीम में शामिल किया। उनके पास फिलहाल 14 खिलाड़ियों का समूह है। जिसमें चार तेज गेंदबाज और दो स्पिन गेंदबाज हैं। ऊपरी क्रम में उनके पास कुछ भरोसेमंद खिलाड़ी भी हैं। हालांकि टीम में कई ऐसे स्थान हैं, जो खाली हैं और 7.05 करोड़ रुपये के पर्स में उन जगहों को भरना आसान नहीं होने वाला है।

यह भी पढ़े - पाकिस्तानी टीम से बगावत कर रहे बाबर आजम, पूर्व पाक कप्तान का बड़ा बयान

चेन्नई के पर्स में 20.45 करोड़

उथप्पा ने चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित खरीद पर भी अपने विचार दिए। इस नीलामी में चेन्नई के पास खर्च करने के लिए 20.45 करोड़ रुपए बचा हुआ है और उनके पास कम से कम दो विदेशी और पांच भारतीय खिलाड़ियों के लिए जगह है। इंग्लैंड के हरफनमौला सैम करन चेन्नई के लिए नए नहीं हैं और 2020 और 2021 के सीजन में उनके लिए 23 मैच खेल चुके हैं। अब जब ड्वेन ब्रावो टीम में नहीं हैं तो करन उनकी भरपाई कर सकते हैं। नीलामी में चेन्नई करन के पीछे जाना चाहेगी।

यह भी पढ़े - दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हुए ये दो दिग्गज